ज्यादातर महिलाओं की जिंदगी किचन में ही गुजरती है। सुबह से लेकर रात का डिनर बनाने में ही पूरा दिन निकल जाता है और अगर टाइम बचता भी है, तो खुद के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता। ऐसे ही देखते-देखते महिलाओं को हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं भी होने लगती हैं- जैसे वजन बढ़ने लगता है।
हालांकि, वजन बढ़ना आम है....लेकिन कमर का साइज प्लस हो जाए, तो हमें ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। अगर वक्त पर बढ़ते वजन पर लगाम नहीं लगाया गया, तो आपको कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं होने लगेंगी।
बॉडी को स्ट्रेच करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सरसाइज करें। अगर आपके पास वक्त नहीं हैं, तो किचन में रहकर भी एक्सरसाइज की जा सकती है। जी हां, हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे जिन्हें किचन में काम करते वक्त भी बहुत आसानी से किया जा सकता है।
इस एक्सरसाइज से आपके पैरों और हाथों दोनों की एक्सरसाइज होगी। साथ ही खड़े-खड़े अगर पीठ में दर्द हो रहा है, तो उसमें भी राहत मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें- लटकती बाजुओं ने किया है परेशान? रोजाना 10 मिनट करें ये योगासन
इस एक्सरसाइज को किचन में खड़े-खड़े बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इसे रोजाना करने से आपके कमर की चर्बी घटेगी और आपका प्लस साइज कम होगा।
प्लैंक एक्सरसाइज एक तरह से मूड बूस्टर है, जिसे करने से मूड काफी अच्छा रहता है। आप काफी अच्छा महसूस करते हैं और आपका प्लस साइज भी कम होने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- वर्कआउट के लिए नहीं मिलता है वक्त, किचन में ही करें ये 3 एक्सरसाइज
नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इन्हें करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, उनके फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।
अगर आपके पास भी समय नहीं है तो इन एक्सरसाइज को कभी भी और कहीं भी करें और वजन को तेजी से कम करें। आप यास्मीन के वीडियो को देखकर भी आसानी से एक्सरसाइज को कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।