herzindagi
katrina kaif with michael phelps fitness in action main

इस वर्ल्ड फेमस चैंपियन से ट्रेनिंग ले रही हैं कैटरीना कैफ, भारत के लिए कर रही हैं तैयारी

कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'भारत' में इंप्रेसिव दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं, शायद इसीलिए वह इन दिनों फिटनेस के गुर सीखने के लिए वर्ल्ड फेमस माइकल फेल्प्स से क्लास ले रही हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-03-31, 16:27 IST

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट हीरोइनों में शुमार की जाती हैं। पिछले दिनों 'केसरी' अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' करने का ऑफर कैटरीना कैफ ने ठुकरा दिया था। शायद कैटरीना इन दिनों अपना पूरा फोकस सलमान खान की फिल्म 'भारत' पर बनाए रखना चाहती हैं। सुनने में ये भी आ रहा है कि भारत की शूटिंग पूरी होने के बाद वह एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी।

सूत्रों के अनुसार ये यशराज फिल्म्स की 'टाइगर' सीरीज की अगली फिल्म हो सकती है। गौरतलब है कि 'टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' दोनों में कैटरीना एक्शन करते हुए नजर आई थीं। टाइगर जिंदा है में विशेष रूप से एक्शन सीन में वह काफी इंप्रेसिव दिखी थीं।

katrina kaif with michael phelps fitness tips inside

कैटरीना अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए खूब पसीना बहाती हैं। शायद यही वजह है कि इन दिनों कैटरीना जिम में अपनी बॉडी को परफेक्ट बनाने पर विशेष ध्यान दे रही हैं।

michael phelps katrina kaif training session inside

कैटरीना कैफ अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए जिम में अच्छी-खासी एक्सरसाइज करती है। हाल ही में उन्होंने ओलंपिक स्विमर माइकल फेल्प्स से फिट रहने के गुर सीखे। इस दौरान कैटरीना काफी एक्साइटेड नजर आ रही थीं।

इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना कैफ का 'नो ब्लिंग लुक' है इस सीजन का बड़ा ट्रेंड, बता रहे हैं फैशन डिजाइनर जतिन कोचर

katrina kaif with michael phelps fitness training session inside

इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ माइकल माइकल फेल्प्स से फिटनेस के कुछ खास मंत्र लेती नजर रही हैं। माइकल फेल्प्स इसके पहले बड़े स्टार्स को फिटनेस टिप्स दे चुके हैं। 

 

माइकल फेल्प्स चूंकि स्विमर हैं, इसीलिए वह फेफड़ों के सही इस्तेमाल करके शरीर में ऑक्सीजन का इनपुट बढ़ाने पर जोर देते हैं। सुनने में ये भी आ रहा है कि कैटरीना जिस फिल्म के लिए ये ट्रेनिंग ले रही हैं, उसकी कई सीन्स की शूटिंग समंदर में होने वाली है।

Image Courtesy: Pallav Paliwal


 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।