herzindagi
malaika arora fitness gym main

मलाइका अरोड़ा और शिल्‍पा शेट्टी की ये पोस्‍ट देखकर आप हो जाएंगी प्रेरित

मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं जिन्‍हें देखकर आपको वर्कआउट करने की प्रेरणा मिलेंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-07-17, 16:10 IST

एक बात जो हमने अपने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से सीखी है वह है उनकी फिटनेस। वह सिर्फ वेट लॉस और हॉट दिखने के लिए वर्कआउट नहीं करती हैं, बल्कि फिटनेस उनकी लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा है। उनका मनाना हैं कि फिर चाहे वह लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्‍तेमाल करना हो या रिफाइंड शुगर की बजाय कोकोनेट शुगर का इस्‍तेमाल करना, फिटनेस को हेल्‍दी लाइफ के लिए अपनी लाइफस्‍टाइल बनाना जरूरी है। और ये दोनों एक्‍ट्रेसेस शिल्‍पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा लगातार एक हेल्‍दी और फिट लाइफस्‍टाइल को फॉलो करती हैं। चाहे वो उनकी डाइट हो या एक्सरसाइज फिटनेस रिजीम हो, दोनों बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए खाती हैं स्‍पेशल फूड

 

 

 

View this post on Instagram

Doin yoga or any form of exercise makes me happy ,energised,focused ,but above all CALM .....#malaikasmondaymotivation .... make this Monday n every Monday count @thedivayoga @reebokindia @sarvesh_shashi

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onJul 15, 2019 at 2:27am PDT


वह लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस को अपने फिटनेस रुटीन से अवगत कराती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने कुछ मजेदार और एनर्जी प्रदान करने वाले फोटोज पोस्‍ट किए हैं। मलाइका अपने योग स्‍टूडियो से एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बहुत ही फ्लैक्सिबल और फिट दिख रही हैं। फोटो के कैप्‍शन में मलाइका ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा है, ''योग और एक्‍सरसाइज का कोई भी रूप मुझे खुश और एनर्जी से भरपूर और फोकस करना सीखता है, लेकिन सभी CALM से ऊपर .....। बॉलीवुड ब्‍यूटी एक फिटनेस फ्रीक हैं। अक्सर उसे जिम क्लासेस के बाहर देखा जाता है, सोशल मीडिया पर 45 साल की एक्‍ट्रेस की यह पोस्‍ट उन महिलाओं  के लिए एक बड़ी प्रेरणा हो सकती है जो सही शेप में बने रहना चाहती हैं।

 

malaika arora fitness gym inside

शिल्‍पा शेट्टी

जब हम फिटनेस की बात करते हैं, तो हम शिल्पा शेट्टी के बारे में बात करना कैसे भूल सकते हैं, जिनका सोशल मीडिया फिटनेस पोस्ट से भरा हुआ है। एक्‍ट्रेस यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं, लेकिन इस फिटनेस फ्रीक एक्‍ट्रेस ने एक दिन भी एक्‍सरसाइज मिस नहीं की। हर सुबह शिल्‍पा एक्‍सरसाइज करती हैं। उसने एक एक वीडियो पोस्‍ट किया है और लिखा,  "प्रेरित हो जाओ। प्रेरित रहो। लेकिन गर्व की भावना तब महसूस होती है जब आप सभी बाधाओं के खिलाफ अपनी दिनचर्या से चिपके रहते हैं। यह बेजोड़ # और  # काल्पनिक का मिश्रण है। योग मेरा पसंदीदा ... उत्तथा चतुरंगा दंडासन में किए जाने वाले मालासन को पसंद करें।"

इसे जरूर पढ़ें: शिल्‍पा शेट्टी से लें माइंडफुल ईटिंग के 10 टिप्‍स और रहें फिट

 

 

 

 

View this post on Instagram

Get motivated. Stay motivated. I know it's easier said than done, but the sense of pride one feels when you stick to your routine against all odds is unmatched. A mix of #functional and #yoga my favourite... love the malasana going into the Uttitha Chaturanga dandasana. Thank you @bencolemanfitness. You're a rockstar! 💪🧿🤘🏼 #mondaymotivation #core #workout #breathe #londondiaries #keepitgoing #enjoy fitness #gratitude #training #yoga #malasana #utthitachaturangadandasana #instafit #swasthrahomastraho #ssapp #gratitude #fullbodyworkout

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJul 15, 2019 at 1:50am PDT


पिछले कुछ वर्षों में शिल्पा अपने ऑन-स्क्रीन बहुत कम दिखाई देती हैं, लेकिन रियलिटी, टीवी शो में जज के रूप में स्टाइल स्टेटमेंट बन गई हैं। अपने शो के अलावा, शिल्पा ने अपना खुद का फिटनेस ऐप लॉन्च किया है, जहां पर वह टेस्‍टी और शानदार रेसिपी शेयर करती हैं जो आपको फिट रखती हैं। दूसरी ओर, मलाइका ने मुंबई में अपना योग स्टूडियो, दिव्‍य योग खोला है। अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहती हैं तो मलाइका और शिल्‍पा से प्रेरणा लें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।