लव हैंडल की चर्बी पेट के किनारों पर बैठती है, इसलिए इससे छुटकारा पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लव हैंडल्स साइड्स पर ओब्लीक के ठीक ऊपर होते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम और सेहतमंद डाइट प्लान की आवश्यकता होती है। घर पर रहने और ज्यादातर समय बैठकर काम करने से उन पर अधिक चर्बी जमा हो सकती है।
पावरपैक जिम के फिटनेस ट्रेनर शरद शर्मा के मुताबिक, 'लव हैंडल्स कम करने के लिए आपको कुछ अलग-अलग एक्सरसाइज करनी होती है। इसके साथ ही जरूरी है कि आप आप अपने खानपान का ध्यान भी रखें। ट्रांस फैट्स की जगह हेल्दी फैट्स का सेवन करें। अपनी कार्डियो एक्सरसाइज को बढ़ाएं और दिनभर थोड़ी-थोड़ी देर में चलते रहें। रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेट लेने की बजाय अपने आहार में हेल्दी और कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट को शामिल करें।'
अपने इन लव हैंडल्स को खत्म करने और एक स्लिम फिगर पाने के लिए आपको नियमित रूप से कुछ एक्सरसाइज करनी चाहिए। उन्हीं में से कुछ एक्सरसाइज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
शरद कहते हैं, 'रशियन ट्विस्ट एक कोर एक्सरसाइज है, जो आपके ऑब्लिक स्ट्रेंथ और डेफिनेशन में सुधार करती है।' इसे करने के लिए आप मेडिसिन बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऑब्लिक्स के लिए बेस्ट एक्सरसाइज मानी जाती है। इससे आपके पेट के किनारे की चर्बी कम होने में मदद होती है और यह आपके पैरों को टोन करती है।
इसे भी पढ़ें :Weight Loss: बैक और साइड फैट को कम करने के लिए दिन में सिर्फ 10 मिनट करें ये Exercises
इससे आपके ग्लूट्स को मजबूती मिलती है और यह एक्सरसाइज आपकी साइड वाली चर्बी पर काम करती है।
इसे भी पढ़ें :पेट पर जमा जिद्दी चर्बी कम करने के लिए ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कभी भी करें
एक बहुत ही सरल लेकिन प्रभावी बैठने का व्यायाम, जो आपको कुछ ही समय में लव हैंडल से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।
शरद कहते हैं, 'साइड फैट को घटाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर आप सही खानपान और नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको खुद ही रिजल्ट देखने को मिलते हैं। हां, लेकिन इससे छुटकारा पाने के चक्कर में एक्स्ट्रीम एक्सरसाइज भी न करें। शरीर में कभी भी दर्द होने पर खुद को फोर्स करने की बजाए थोड़ा रेस्ट लें।'
आपको एक्सरसाइज किसी ट्रेनर की देखरेख में करनी चाहिए, ताकि वह आपको सही और गलत तरीके बता सकें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही फिटनेस से जुड़े लेख पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।