वर्किंग वीमेन के लिए फायदेमंद है पप्पी पोज, जानें लाभ

वर्किंग वुमेन को पप्पी पोज जरूर करना चाहिए। इससे बॉडी में लचीलापन आता है और रीढ़ की हड्डियों में होने वाले दर्द से आराम मिलता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-23, 17:29 IST
puppy pose for working women

योग प्राचीन समय से ही निरोग रहने के लिए किया जाता रहा है।यह आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा इससे खूबसूरती भी बढ़ती है यानी कि योग के अनगिनत फायदे हैं। आपने योग के कई सारे आसन का अभ्यास किया होगा।आज हम आपको एक बहुत ही खास आसन की जानकारी दे रहे हैं जो वर्किंग वुमन के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसका नाम है उत्तान शिशोसन। जानते हैं इस बारे में योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहतगी से।

वर्किंग वीमेन के लिए फायदेमंद है उत्तान शिशोसन

puppy pose to reduce back pain

  • उत्तान शिशोसन बहुत ही फायदेमंद आसन है। इसमें एक्सटेंडेड पप्पी पोज के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन में शरीर को पप्पी की तरह स्ट्रेच करना होता है। जिससे आपके पूरे शरीर में खिंचाव पैदा होता है।
  • वर्किंग वुमन को अक्सर लोअर बैक पेन सताता है। लगातार 9 घंटे एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने के कारण ऐसा होना लाजमी है। ऐसे में पप्पी पोज करने से आपकी गर्दन से लेकर पीठ तक में खिंचाव होता है। इससे ऐंठन और जकड़न की समस्या में राहत मिलती है। इस आसन को करने से कंधे के दर्द से भी छुटकारा मिलता है।
  • इस आसन को करने से शरीर से लेकर ब्रेन तक में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे मस्तिष्क को ऑक्सीजन मिलता है और आप तनाव मुक्त महसूस करते हैं।
  • इस आसन को करने से रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आने लगता है, जिससे पीठ में दर्द कम होता है और बॉडी पोस्चर में भी सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-फिट रहने के लिए चक्रासन करती हैं करीना कपूर, जानें इसके फायदे और करने का सही तरीका

कैसे करें एक्सटेंडेड पप्पी पोज

  • इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर आप वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं।
  • अब गहरी सांस लेते हुए अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ उठाएं।
  • सांस छोड़ते हुए आगे की तरफ झुकें और अपने माथे को जमीन के पास रखें।
  • अपनी हथेलियां को भी जमीन पर रख दें।
  • बॉडी को स्ट्रेच करते रहें।
  • आपका कुल्हा ऊफर की तरफ उठा हुआ रहेगा।
  • कुछ देर इसी मुद्रा में रहे और सांस लेते रहें।
  • कुछ देर के बाद गहरी सांस खींचते हुए वापस वज्रासन की मुद्रा में आ जाएं।

यह भी पढ़ें-इस 1 योगासन में छिपा है महिलाओं के लिए सेहत का खजाना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP