फिटनेस के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स यास्मीन कराचीवाली पर निर्भर करते हैं। यास्मीन आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु जैसी बॉलीवुड सेलेब्स की फिटनेस ट्रेनर हैं।
ऐसी दुनिया में जहां अपने फेवरेट सेलेब्स की तरह फिगर पाना कई महिलाओं का सपना है, कराचीवाला अपने वर्कआउट रिजीम को शेयर करके महिलाओं को उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करने के लिए अपनी ओर से कुछ कोशिश हमेशा करती रहती हैं।
जी हां इंस्टाग्राम के माध्यम से यास्मीन अपने फैन्स के लिए कई फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं। यास्मीन का इंस्टाग्राम प्रोफाइल मोटिवेशन से भरा हुआ है। वर्कआउट रूटीन हो या हेल्दी रेसिपी या फिर हेल्थ और फिटनेस से संबंधित कोई भी जानकारी, यास्मीन अक्सर इनके वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले यास्मीन ने फुल बॉडी ब्लास्ट का एक वीडियो शेयर किया है जो आपकी हर मसल्स ग्रुप को लक्षित करता है और इसे हर महिला कभी भी और कहीं भी कर सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: अब कम time में कीजिये अपनी full body का workout, जो रखेंगी आपको fit
इस वीडियो में वह 5 वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया जो पूरी बॉडी मसल्स पर फोकस करता है। यास्मीन ने सबसे पहले डीबी स्क्वाट्स किया। फिर उन्होंने सिंगल आर्म रो टू नी अप प्रेस किया, तीसरा वर्कआउट सिटिंग फिगर का था और चौथा विंडमिल रूटीन। इसके बाद उन्होंने फिगर 4 हिप थ्रस्ट के साथ फुल बॉडी ब्लास्ट वर्कआउट रूटीन को पूरा किया।
यास्मीन ने बहुत कम फिटनेस इक्विपमेंट के साथ ये वर्कआउट किए। पूरे वर्कआउट के दौरान उन्होंने डम्बल्स को इस्तेमाल करके फैन्स को बताया कि कैसे कम से कम इक्विपमेंट के साथ भी फिट रहा जा सकता है।
यास्मीन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यह पूरे शरीर की एक्सरसाइज कहीं भी, कभी भी की जा सकती है, चाहे आप बिगनेर हो, मिड लेवल में हों या एडवांस्ड हों। मैंने आपको कवर कर लिया है।'
साथ ही यास्मीन ने यह बताया है, 'वर्कआउट करते समय किसको कितने रेस्ट की जरूरत होती है। बिगनर्स के लिए यास्मीन ने 30 सेकंड के वर्कआउट और 30 सेकंड का रेस्ट बताया। इंटरमीडिएट के लिए, यास्मीन ने 40 सेकंड वर्कआउट और 20 सेकंड के रेस्ट की सलाह दी। जो महिलाएं फिटनेस के एडवांस स्टेज में है उन्हें यास्मीन ने 50 सेकंड की एक्सरसाइज और 10 सेकंड का रेस्ट करने की सलाह दी।'
आप भी खुद को फिट रखने के लिए इन 5 वर्कआउट को कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें:बॉडी की परफेक्ट शेप के लिए रोजाना घर पर 10 मिनट ये 3 एक्सरसाइज करें
आप यास्मीन के इंस्टाग्राम वीडियो को देखकर आसानी से इन वर्कआउट को कर सकती हैं। तेजी से वजन कम करने और फुल बॉडी को टोन करने के लिए इन एक्सरसाइज को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल करें। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Article & Image Credit: Instagram.com (@Yasmin)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।