शादी के दिन दिखना चाहती हैं फिट और गॉर्जियस तो इन चीजों से बनाएं दूरी

शादी के दिन फिट और परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो इन फूड आइटड को खाने से बचें।

 

wedding days

हर लड़की के जीवन में शादी एक बहुत खास पल होता है। शादी के दिन खूबसूरत और फिट दिखने के लिए लड़कियां कुछ महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं। लेकिन अगर आप शादी के दिन अपनी वेडिंग आउटफिट में फिट और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे फूड आइटम जो शादी के दिनों में दुल्हन को खाने से बचना चाहिए। शादी के दिन अंदर और बाहर से सुंदर दिखने के लिए आपको एक उचित आहार का ही सेवन करना चाहिए। जिससे शरीर के सभी आवश्यक पोषक तत्वों की कमी पूरी की जा सकें।

कुछ ऐसे नॉर्मल चीजे होते हैं जो शादी के दिनों में सेवन करने से बचना चाहिए जैसे अल्कोहल, स्मोकिंग या फिर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज। यह फिगर और शरीर के बैलेंस को बनाए रखने के लिए जरूरी है। वहीं अपने शादी के दिन किसी भी तरह की शारीरिक समस्या नहीं चाहती हैं तो इन फूड आइटम को खाने से बचें।

ऑयली और स्पाइसी फूड

Spicy food

शादी के घर में मिठाई,ऑयली फूड या फिर स्पाइसी फूड खूब बनाए जाते हैं, इसे देखकर आपका भी मन खाने का करेगा, लेकिन बेहतर होगा कि कुछ दिन के लिए इनसे दूरी बना लें। अपच या फिर पेट से जुड़ी की समस्या से बचने यह एक बेहतर उपाय है। अगर आप इन चीजों का सेवन करती हैं तो इसका असर आपकी बॉडी पर भी पड़ सकता है, जिससे फुली हुई नजर आ सकती हैं।

सॉल्टी फूड

सॉल्टी फूड का सेवन हम अक्सर करते हैं, लेकिन अधिक मात्रा में नमक सेवन करने से शरीर में पानी की कमी हो सकती हैं। यह सूजन का कारण बन सकता है। शादी के आउटफिट में आप फुली हुई नजर न आए इसके लिए अधिक सॉल्टी फूड न खाएं। कोशिश करें कि शादी के कुछ दिन पहले से ही इन चीजों से दूरी बना लें।

चाय औक कॉफी

Caffeine

चाय और कॉफी पीने की आदत कई लोगों को होती है, लेकिन अपने वेडिंग ड्रेस में खूबसूरत और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो इन चीजों को कुछ दिन के लिएअवॉइड करें। अगर आप कुछ पीना चाहती हैं तो इसके बजाय ग्रीन टी पी सकती हैं। कई बार अधिक चाय और कॉफी पीने की वजह से मुंहासे या फिर दाने की समस्या होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: Weight Loss Fact: चॉकलेट खाने से भी कम हो सकता है वजन, बस खाएं इस तरह से

डेयरी प्रोडक्ट

दूध, दही, पनीर आदि डेयरी प्रोडक्ट से भी खाने से बचें। हालांकि डेयरी प्रोडक्ट को रोजाना खाई जाने वाले चीज हैं, लेकिन अगर आप अपने बेली फैट को कम करना चाहती हैं तो इन चीजों से दूरी बना लें। क्योंकि यह आपके पेट को फुलाते हैं और कभी कभी अपच की समस्या का कारण भी यही होते हैं।

इसे भी पढ़ें:Fat to Fit: पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट ने इस तरह कम किया अपना मोटापा

ड्रिंक्स

drinks

शादी के दिन में खूबसूरत और फिट दिखना आसान नहीं होता है। आपकी एक गलती आपके लुक को बदलने के लिए काफी है। ऐसे में कोशिश करें कि हेल्दी से हेल्दी चीजों का सेवन करें। वहीं ड्रिंक में कार्बोनेडड आइटम खाने से बचना चाहिए। क्योंकि कार्बोनेटेड ड्रिंक पेट खराब हो सकता है और यह अपच जैसी समस्या भी पैदा कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP