आजकल के बिजी लाइफस्टाइल के चलते हमारी हेल्थ नजरअंदाज होती जा रही है। हर कोई पैसे कमाने की दौड़ में लगा हुआ है। इसी कारण हेल्थ खराब हो रही है और वजन बढ़ रहा है। ज्यादा देर बैठे रहने के कारण फैट आमतौर पर बॉडी के निचले हिस्से यानि टांगो में जमा हो जाता है जिस वजह से पूरी बॉडी बेडौल लगता है। आइए कुछ आसान एक्सरसाइज के बारे में जानें, जो आपकी टांगो का फैट कम करने में, आपकी बॉडी को शेप में लाने में और साथ ही वेट लॉस में भी आपकी मदद करेगा।
स्प्लिट जम्प एक बहुत ही आसान कार्डियो एक्सरसाइज है, इसकी मदद से आप आसानी से घर पर ही वेट लॉस और टांगों का फैट कम कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे करने के लिए आपको किसी उपकरण की भी जरूरत नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें: पतली कमर पाने के लिए घर पर ये 2 एक्सरसाइज करें
आमतौर पर स्क्वाट यानि सरल उठक बैठक तो सभी करते है। आइए हम इस एक्सरसाइज में थोड़ा परिवर्तन कर देते है जिससे एक आसान एक्सरसाइज जोरदार और असरदार एक्सरसाइज में बदल जाएगी और साथ ही इसके फायदे भी बढ़ जाएंगे।
Stair workout बहुत ही आसान और असरदार वर्कआउट है। सीढ़ियां आमतौर पर सबके घर के आस-पास होती ही है, हमें बस सीढ़ियों का इस्तेमाल अपनी टांगो को पतला करने के लिए करना है। स्टेयर वर्कआउट इतना असरदार होता है कि विदेशों में तो इसे करने के लिए अलग उपकरण बनाये जाते है। आइए स्टेयर वर्कआउट के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: Fitness Expert की सुझाई इन 21 शोल्डर एक्सरसाइज को घर पर करें और कंधों को बनाएं मजबूत
सीढ़ियों पर ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तो सरल तरीके सभी चढ़ते उतरते है। अगर हम ऐसा लगातार करते रहेंगे तो यह स्टेयर वर्कआउट कहलाता है। हमें सीढ़ियां उतरते समय धीरे उतरना है और चढ़ते समय तेजी से चढ़ना है। अपनी पूरी जान सीढ़ियां चढ़ते समय लगा दीजिये। जब हम ग्रेविटी के उल्टा ज़ोर लगा कर चढ़ेंगे तो टांगों पर बहुत ज़ोर पड़ेगा और समय के साथ टांगें पतली हो जाएगी। आप रोज़मर्रा के एक्सरसाइज के साथ इसे जरूर करें। और चाहे तो खाना हज़म करने के लिए भी इसे कर सकते है।
इन एक्सरसाइज की मदद से आप भी अपनी टांगों को पतला और वजन को तेजी से कम कर सकती हैं। तो टांगों को पतला करने के लिए इन एक्सरसाइज को कब शुरू कर रही हैं। ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।