जहां एक ओर टेक्नोलॉजी ने जीवन को कहीं अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बना दिया है और यहां तक कि दुनिया को भी करीब ला दिया है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़ी कई स्वास्थ्य संबंधी कमियां भी हैं। लैपटॉप और फोन स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट के कारण हमारी आंखों पर प्रेशर पड़ने से लेकर लगातार ईयरफोन पर तेज म्यूजिक सुनने से हमारे कानों को नुकसान पहुंचने तक - गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं काफी प्रचलित होती जा रही हैं, खासकर युवा पीढ़ी के बीच।
टेक्नोलॉजी के कारण होने वाली नवीनतम स्वास्थ्य संबंधी समस्या को 'टेक्स्ट नेक' कहा जाता है। इसे कुछ लोग 'फॉरवर्ड हेड सिंड्रोम' के नाम से भी जानते हैं। यह मोबाइल फोन या लैपटॉप का उपयोग करते समय अपने सिर को लंबे समय तक नीचे झुकाने के कारण होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताई इन 3 एक्सरसाइज को जरूर करें। इन एक्सरसाइजेज की जानकारी हमें यास्मीन कराचीवाला के इंस्टाग्राम को देखने के बाद मिली है।
सेलिब्रिटी फ़िटनेस एक्सपर्ट यास्मीन कराचीवाला ने फ़िजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर हेमाक्षी बसु के साथ मिलकर वीडियो की एक सीरिज अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर की है, जिसमें उन्हें आसान एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है। यह 3 एक्सरसाइज आपकी गर्दन पर स्ट्रेस को कम करने और रीढ़ की हड्डी के संरेखण को सही करने में मदद करने के लिए घर पर ही की जा सकती हैं।
View this post on Instagram
एक्सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए यास्मीन ने कैप्शन में लिखा, ''क्या आप जानते हैं कि टेक्स्ट नेक आपके सिर के वजन को 12 किलो से 48 किलो तक बढ़ा सकता है। डरावना, लेकिन सच है। हम ऐसी 'तकनीकी' दुनिया में रहते हैं, जहां हर कोई हमेशा अपने फोन या कंप्यूटर पर होता है। टेक्स्ट नेक (फॉरवर्ड हेड सिंड्रोम) लगातार नीचे देखने या बहुत देर तक झुके रहने के कारण होता है, जिससे जोड़ों और लिगामेंट्स पर भार पड़ता है, मसल्स लंबी और कमजोर होती हैं और डिस्क पर (सर्वाइकल स्लिप डिस्क का एक और बड़ा कारण) लोड पड़ता है।''
आगे उन्होंने लिखा, ''हम यह नहीं कह रहे हैं कि आपको निश्चित रूप से अत्यधिक सेल फोन के उपयोग से समस्याएं होंगी। हम यह भी नहीं कह रहे हैं कि इसके लिए कोई सही पोश्चर है, क्योंकि ऐसा नहीं है। लेकिन यहां कुछ एक्सरसाइज हैं, जो आपको 'रीसेट' करने और सिर के बेहतर संरेखण के लिए गर्दन और ऊपरी पीठ की मसल्स को एक्टिव करने में मदद कर सकती हैं।'' आइए टेक्स्ट नेक से बचाव और पोश्चर में सुधार करने वाली बेस्ट एक्सरसाइज के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें:Health पर भारी पड़ते gadgets, हो सकता है text neck syndrome
इसे जरूर पढ़ें:गर्दन झुकाकर काम करने से हो रहा है टेक्स्ट नेक, ये 3 एक्सरसाइज देगी राहत
खुद को थोड़ा टाइम दें और दिनभर अपनी मसल्स को एक्टिव रखने के लिए थोड़ा और समय बिताएं। इन एक्सरसाइज को आजमाएं और हमें फेसबुक पर कमेंट करके बताएं, आप कैसा महसूस करते हैं? अगर आपको किसी तरह का दर्द है, तो इन एक्सरसाइज को करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Story Inputs and Image Credit- Yasmin Karachiwala/ Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।