दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मददगार हैं ये योगासन

मेंटल हेल्थ सही रखने के लिए दिमाग में ब्लड का सर्कुलेशन सही होना जरूरी होता है, ऐसे में आप इन योगासनों की मदद से ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-11, 13:30 IST
Yoga Poses for Improved Brain Circulation

शरीर के हर अंग में ब्लड का ठीक प्रकार से सर्कुलेट होना काफी जरूरी है। ऐसा ही कुछ ब्रेन के साथ भी है। कई बार ब्रेन में रक्त प्रवाह कम होने से दिमाग की कोशिकाएं ठीक प्रकार से काम करना बंद कर देती हैं, जिसके कारण ऑक्सीजन के सप्लाई नहीं हो पाती है। इससे स्ट्रोक का खतरा, याददाश्त की दिक्कत, स्ट्रेस, सिर में दर्द जैसी स्थिति पैदा होती है। ऐसे में आज हम आपको दो ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जिसे करने से ब्रेन में ब्लड का सर्कुलेशन कुशलतापूर्वक होता है। इससे मेंटल हेल्थ सही होता है। इस बारे में योगा एक्सपर्ट शुभा सचान जानकारी दे रही हैं।

सेतुबंधासन

bridge pose

  • सेतुबंधासन करने के लिए एक योगा मैट बिछाकर बैठ जाएं।
  • पीठ के बल लेट जाएं और सांसों की गति को सामान्य रखें।
  • दोनों हाथों को बगल में रख लें और धीरे-धीरे अपने पैरों को घुटनों से मोड़कर हिप्स के पास ले आएं।
  • जितना हो सके हिप्स को फर्श से ऊपर उठें और हाथ को जमीन से ही लगा कर रखें।
  • इस मुद्रा में 5 से 10 सेकंड रहें। सांस को रोक कर रखें, वापस से सामान्य स्थिति में आते वक्त सांस छोड़ें।
  • ऐसा काम से कम 3 से 4 बार दोहराएं।

यह भी पढ़ें-दिनभर के बाद महसूस होती है पैरों में थकान और दर्द? इन 2 योगासनों से मिलेगा आराम

शीर्षासन कैसे करें?

young woman salamba sirsasana pose white studio rear view

  • शीर्षासन करने के लिए आप वज्रासन मुद्रा में बैठ जाएं।
  • अब आगे की ओर झुक कर दोनों हाथों की कोहनियों को जमीन पर टिका दें।
  • हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ लें।
  • अब सिर को दोनों हथेलियों के बीचो-बीच धीरे-धीरे रखें।
  • माथे को जमीन से टिकाएं,इस दौरान आपका कूल्हा बाहर की ओर निकला हुआ होना चाहिए।
  • सांसों की गति सामान्य रखें।
  • सिर को जमीन पर टिकाने के बाद धीरे-धीरे शरीर को ऊपर की ओर उठाना शुरू करें।
  • शरीर का सारा भार सर पर ले लें
  • इस पोजीशन में काम से कम 5 सेकंड तक रहें।
  • फिर सामान्य पोजीशन में आ जाएं।

यह भी पढ़ें-तनाव दूर करने के साथ मिलेंगे 5 अन्य फायदे, रोज करें यह मुद्रा

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP