herzindagi
asanas for asthma cure

अस्थमा के मरीज रोज करें ये आसन, सांसों की समस्या में मिलेगी राहत

अगर आप भी अस्थमा के मरीज हैं तो ये दो आसन का अभ्यास करके फेफड़ों की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-23, 20:17 IST

अस्थमा एक क्रॉनिक बीमारी है जिससे दुनिया भर में 300 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हैं। जिन लोगों को अस्थमा की शिकायत होती है उन्हें सांस लेने में बड़ी ही मशक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर बीमारी ज्यादा बढ़ जाए तो बात जान पर बन आती है। अस्थमा की जटिलताओं को कम करने के लिए रोगियों को इनहेलर दी जाती है। साथ साथ मेडिकेशन भी चलता है। अगर आप भी अस्थमा की जटिलताओं को कम करना चाहते हैं और फेफड़ों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो यह दो तरह के आसान को रूटीन में शामिल कर सकते हैं। योगा एक्सपर्ट नूपुर रोहातगी इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

मकरासन

asthama cure yoga

मकरासन का अभ्यास करते वक्त गहरी सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया होती है, इसलिए अस्थमा के मरीजों को इस आसन को करने से फायदा मिल सकता है। इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है। आइए जानते हैं मकरासन करने का सही तरीका

कैसे करें मकरासन

  • मकरासन करने के लिए मैट पर पेट के बल लेट जाएं।
  • अब सर और कंधों को ऊपर उठाएं। 
  • ठोड़ी को हथेलियां और कोहनियों को जमीन पर टिका लें।
  • आंखें बंद कर लें,इस दौरान गहरी सांस लेते रहें और छोड़ते रहें।
  • इस आसन को 10 मिनट रोजाना करने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है।

कपालभाति

kapalbhati

अस्थमा और सांस से संबंधित समस्या में कपालभाति प्राणायाम बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। यह काफी सरल योगासन होता है। इससे फेफड़ों में ऑक्सीजन का प्रवाह काफी तेजी से सुधरता है। हर रोज 15 मिनट इस आसन को करने से फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं कपालभाति करने की विधि

यह भी पढ़ें-30 की उम्र के बाद मां बनने में मदद करेगा यह 1 योगासन

  • कपालभाति करने के लिए आप वज्रासन या पद्मासन मुद्रा में बैठ जाएं।
  • इसके बाद अपने दोनों हाथों से चित्त मुद्रा बनाएं।
  • इसे अपने दोनों घुटनों पर टिकाएं।
  • गहरी सांस अंदर की ओर लें और झटके से सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की ओर खिंचे।
  • ऐसा काम से कम 30 से 50 बार दोहराएं।
  • अगर आप कपालभाति की शुरुआत कर रहे हैं तो इसे 5 से 10 मिनट ही करें. इसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाएं

यह भी पढ़ें-मोटे गाल होंगे पतले, रोजाना सुबह करें ये 3 फेशियल एक्‍सरसाइज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।