आज के समय में फिट एंड फाइन रहना हर किसी को पसंद है। इस मामले में भारतीय महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है। वो भी सुबह-शाम जिम में पसीना बहाती रहती है लेकिन, जिम में जाने के बाद कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है कि चेस्ट को बेस्ट शेप देने के लिए कौन-सी एक्सरसाइज करनी चाहिए। जिसकी वजह से कई बार गलत एक्सरसाइज भी करने लगती हैं। गलत एक्सरसाइज करने से कई बार इंजरी तक आ जाती है। ऐसे में चेस्ट की एक्सरसाइज के बारे में सही जानकारी होना बहुत ज़रूर है। अगर आप भी चेस्ट को मजबूत और बेस्ट शेप देना चाहती हैं तो इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्यूंकि इस लेख में हम आपको चेस्ट की एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं-
बार्बेल बेंच प्रेस
चेस्ट के लिए ये एक बेस्ट एक्सरसाइज है। इसे अगर आप नियमित रूप से करती हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी चेस्ट बेहतरीन शेप में हो जाएगी। कई जिम ट्रेनर भी चेस्ट को मजबूत और चौड़ा करने के लिए सबसे पहले इसी एक्सरसाइज को करने की सलाह देते हैं। इसे करने के लिए आप फ्लैट बेंच पर पीठ के बल लेट जाए और धीरे-धीरे वेट को ऊपर ले जाते हुए नीचे की तरफ लाएं। इसे कम से कम 3 से 4 बार ज़रूर करें। इसे करने के लिए आप इस तस्वीर का भी सहारा ले सकती हैं।
फ्लैट बेंच डंबल प्रेस
नाम से ही लगभग आपको मालूम चल गया होगा कि इसे कैसे करना है। फ्लैट यानि एक समतल बेंच पर लेट जाएं और दोनों हाथों से डंबल को ऊपर की तरफ उठाएं फिर उसे धीरे-धीरे नीचे की तरफ लाएं। ध्यान रहे इसे करते समय हाथ को अधिक नहीं झुकाएं और ऊपर ठीक सामने की तरफ देखें। इस एक्सरसाइज को करने से अपर, मिडिल और लोअर चेस्ट भी मजबूत होते हैं। कम से कम तीन से चार बार इस डंबल प्रेस एक्सरसाइज को ज़रूर करें। इस तस्वीर को देखकर भी आप कर सकती हैं।(वर्कआउट के दौरान बढ़ाएं स्टेमिना)
डिक्लाइन बेंच प्रेस
डिक्लाइन मतलब नीचे की तरफ। इस एक्सरसाइज में बेंच तक़रीबन 15 से 20 डिग्री नीचे की ओर झुकी होती है, जिसे डिक्लाइन बेंच प्रेस एक्सरसाइज कहा जाता है। इस एक्सरसाइज को करते समय आप वेट को ऊपर की ओर प्रेस करते हुए धीरे-धीरे चेस्ट के निचले हिस्से तक ले कर आएं। फिर इसे आराम से ऊपर की तरफ ले जाते हुए स्टैंड पर रख दीजिये। इस एक्सरसाइज को करने से कधें भी मजबूत होते हैं।(शोल्डर के लिए एक्सरसाइज)
इसे भी पढ़ें:ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
इंक्लाइन बेंच प्रेस
जब आप डिक्लाइन बेंच प्रेस का मतलब समझ गई हैं तो इंक्लाइन बेंच प्रेस का भी मतलब समझ ही गई होंगी। इसमें बेंच तक़रीबन 25 से 30 डिग्री ऊपर की तरफ होती है। इसे रोजाना करने के आप बहुत जल्दी ही चेस्ट को बेहतर शेप में तब्दील कर सकती है। कम से कम 3 से 4 बार इसे ज़रूर करें। इस एक्सरसाइज में वेट को ऊपर की ओर लिफ्ट करते हुए से नीचे की तरफ लाना होता है। आप तस्वीर में भी देखकर इसे कर सकती हैं।
अगर आप इन चारों एक्सरसाइज को नियमित रूप से करती हैं तो यकीनन बहुत जल्द आप अपनी चेस्ट को बेस्ट शेप में तब्दील कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@cdn2.stylecraze.com,hips.hearstapps.com,)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों