herzindagi
drinking water in malasana hindi

Benefits of Drinking Water in Malasana: सुबह मलासन में बैठकर पिएं पानी, दूर होंगे कई रोग

Benefits of Drinking Water in Malasana: क्‍या आप खुद को फिट रखने के लिए रोजाना सुबह मलासन करते हैं? तो इस दौरान 1 गिलास पानी जरूर पिएं। इससे आपको हेल्‍थ से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-18, 15:46 IST

योग से तन और मन को दुरुस्‍त रखा जा सकता है और पानी शरीर को रोगमुक्‍त रखता है। अगर दोनों चीजों को मिला दिया जाए, तो हेल्‍थ को दुरुस्‍त रखा जा सकता है। आज हम आपको सुबह मलासन के दौरान पानी पीने के फायदों के बारे में बताएंगे। इसके बारे में हमें उत्तराखंड सरकार की ब्रांड एंबेसडर और इंटरनेशनल योगा टीचर दिलराजप्रीत कौर बता रही हैं। 

मलासन करने से पीठ के निचले हिस्‍से यानी हिप्‍स और पेल्विक एरिया में स्‍ट्रेच आता है, जिससे ये अंग मजबूत होते हैं। रोजाना इसे करने से पेट की मसल्‍स टोन होती हैं और टखनों और घुटनों में लचीलापन आता है। इसके अलावा, पेट की समस्‍याओं जैसे गैस और एसिडिटी को दूर किया जा सकता है। 

सुबह खाली पेट पानी पीने से बॉडी डिटॉक्‍स होती है, सिरदर्द और माइग्रेन की समस्‍या नहीं होती है, इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत होता है, तनाव दूर होता है, वजन कम होता है और पेट संबंधी समस्‍याएं नहीं होती हैं। साथ ही, यूरिन में जलन दूर होती है और त्‍वचा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग होती है। इसके अलावा, शरीर का तापमान कंट्रोल में रहता है, शरीर में एनर्जी का लेवल बढ़ता है और नई सेल्‍स और मसल्‍स बनने की प्रक्रिया तेज होती है। आइए दोनों क्रिया को एक साथ करने के फायदों के बारे में जानें-

हाइड्रेशन

drinking water in malasana benefits

अच्‍छी हेल्‍थ के साथ ही थकान और मसल्‍स में ऐंठन को रोकने के लिए योग के दौरान हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। मलासन के दौरान पानी पीने से आपको ये सारे फायदे मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कब्ज और जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो रोज करें ‘मलासन योगा’

बढ़ता है लचीलापन

मलासन हिप्‍स और कमर के आस-पास अंगों पर काम करता है। हाइड्रेटेड रहने से इन हिस्‍सों में लचीलापन बढ़ता है, जिससे मुद्रा को करना आसान हो जाता है।

हेल्‍दी डाइजेशन

मलासन की उकड़ू पोजिशन और पानी पीने से डाइजेशन अच्‍छा होता है और मुद्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को रोका जा सकता है। इस पोजिशन में बैठने से बाउल मूवमेंट तेजी से काम करता है और सुबह आसानी से पेट साफ हो जाता है।

benefits of malasana

डिटॉटिसिफिकेशन

हाइड्रेशन शरीर से टॉक्सिंस को निकालता है और मलासन के दौरान पानी पीने से आपको यह फायदा मिल सकता है।

मसल्‍स का काम होता है बेहतर 

जब शरीर अच्‍छी तरह से हाइड्रेटेड रहता है, तब मसल्‍स अच्‍छी तरह से काम करते हैं। साथ ही, आप मलासन करते समय स्थिरता और संतुलन बनाए रख पाते हैं। 

योगासन के दौरान कम मात्रा में पानी पिएं। एक बार में ज्‍यादा पानी पीने से परेशानी हो सकती है। हाइड्रेटेड रहें, लेकिन योग से पहले या उसके दौरान ज्‍यादा पीने से बचें।

मलासन की विधि

malasana benefits for health

  • इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं।
  • पैरों को एक-दूसरे से दूर करें। 
  • अब स्क्वाट पोजिशन में आने के लिए घुटनों को थोड़ा मोड़ें। 
  • हिप्स को जमीन की ओर लेकर जाएं। 
  • रीढ़ को सीधा रखें, हिप्स को जमीन की ओर ही रखें। 
  • इस पोजिशन में रहकर पानी पिएं। 
  • फिर नॉर्मल पोजिशन में वापस आ जाएं।

इसे जरूर पढ़ें:ये 3 योगासन रोजाना करें, रहेंगी 60 साल तक निरोगी

 

आप भी ये सारे फायदे पाने के लिए मलासन के दौरान पानी जरूर पिएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।