थायरॉयड ग्लैंड हमारे गर्दन में स्थित एक तितली के आकार का ग्लैंड है। यह ग्लैंड शरीर में एक तरह का हार्मोन निस्तारण करता है जो मानव शरीर के मेटाबॉलिज्म और शारीरिक ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन ग्लैंड्स के असंतुलन से डिस्ऑर्डर पैदा होते हैं।
थायरॉयड डिस्ऑर्डर का शरीर पर कई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे वजन बढ़ना (हाइपोथायरायडिज्म), वजन कम होना (हाइपरथायरॉयड), थकान, ऊर्जा की कमी, मूड स्विंग्स, हेयरफॉल, स्किन प्रॉब्लम्स, फर्टिलिटी इश्यू आदि जैसे विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों से पीड़ित होते हैं। इन दिनों थायरॉइड डिस्ऑर्डर न केवल बुजुर्गों में प्रचलित है बल्कि आमतौर पर बच्चों में भी देखा जाता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि योग थायरॉयड डिस्ऑर्डर को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि आसन इस पर प्रेशर डालकर ग्लैंड को सीधे प्रभावित करता है। थायरॉयड डिस्ऑर्डर को ठीक करने के लिए सबसे बेस्ट 5 योगासन के बारे में हमें योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच ग्रैंड मास्टर अक्षर बता रहे हैं।
1. उष्ट्रासन
2. हलासन
3. भुजंगासन
4. मत्स्यासन
5. सर्वांगासन
यह आसन गर्दन में स्ट्रेच पैदा करता है और ग्लैंड को प्रोत्साहित करता है।
इसे जरूर पढ़ें:डायबिटीज को कैसे कंट्रोल कर सकता है योग, एक्सपर्ट से जानें
यह आसन गर्दन एवं थायरॉयड ग्लैंड पर प्रेशर डालता है।
यह आसन भी गर्दन पर प्रेशर डालता है जिससे और बेहतर परिणाम मिलता है।
उष्ट्रासन की तरह यह आसन भी गर्दन में स्ट्रेच पैदा करता है और ग्लैंड को प्रोत्साहित करता है।
इसे जरूर पढ़ें:बाबा का ज्ञान- Thyroid से हैं परेशान तो आजमाएं ये प्राणायाम
इस आसन के लिए सबसे पहले गर्दन को तैयार करने की आवश्यकता होती है क्योंकि उस पर प्रेशर अधिक होता है। इसके लिए सूक्ष्म एक्सरसाइज की सलाह दी जाती है।
उलटे मुद्रा से ब्लड पैरों से सिर की ओर बहने लगता है जो थायरॉयड की समस्या को कम करने में मदद करता है।
दवाई थायरॉयड डिस्ऑर्डर को कंट्रोल में जरूर रखती है, लेकिन इस डिस्ऑर्डर को जड़ से ठीक करने के लिए इन आसनों को जरूर करना चाहिए। यह आसन न सिर्फ डिस्ऑर्डर को दुर करेगा बल्कि थायरॉयड ग्लैंड को शक्तिशाली बनाते हुए एक बेहतर जिदंगी जीने में मदद भी करेगा। अगर आप भी थायरॉयड को कंट्रोल में करना चाहती हैं तो ये योगासन रोजाना कुछ देर जरूर करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।