5 मिनट लेग बर्न एक्सरसाइज से खूबसूरत टांगे पाएं

अगर आपके पास जिम जाने का समय नहीं है, तो परेशान न हो टांगों को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ही यास्‍मीन की बताई इन एक्‍सरसाइज को करें। 

Leg burn exercises by yasmin

टोंड पैर सिर्फ दिखाने के लिए नहीं हैं। थाई-हैंगिंग पैंट पहनते समय आपको गर्व महसूस करने में मदद करने के अलावा, मजबूत पैर आपके फेवरेट एक्‍सरसाइज को आसान बना देंगे और मसल्‍स का निर्माण भी आपके मेटाबॉलिज्‍म को मजबूत रखता है। इन सभी एक्‍सरसाइज को सिर्फ पांच मिनट करें और इन फाइव-मूव सर्किट को दो या तीन बार दोहराएं। आप अपनी आंतरिक और बाहरी जांघों, हैमस्ट्रिंग और काफ मसल्‍स को जलते हुए महसूस करेंगी।

इन एक्‍सरसाइज की जानकारी हमें सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्‍मीन कराचीवाला के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद पता चला है। लेग एक्‍सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ''जिम नहीं करना? समय की कमी है? कोई बात नहीं! मुझे पता है कि यह कितना निराशाजनक हो सकता है, जब आपके पास वर्कआउट करने के लिए बहुत कम समय हो।''

''इस महीने, मैं आपके साथ हाई इंटेंसिटी टारगेट वर्कआउट का अपना सीक्रेट शेयर कर रही हूं जो न केवल तेज़ है बल्कि बर्न करता है और परिणाम प्रदान करता है। प्रत्येक एक्‍सरसाइज को पूरे एक मिनट तक करें और आवाज करें आप एक चक्कर में अपने पैरों में जलन महसूस करेंगे! यदि आपके पास अधिक समय है तो इसे 2 या 3 राउंड के लिए दोहराएं।'' आइए 5 मिनट लेग बर्न एक्सरसाइज के बारे में जानें।

  1. रिवर्स लंज + अरेबिक
  2. साइड लंज विद फिगर 8
  3. स्क्वाट + एंकल टैप इन स्टैंडिंग
  4. फिगर 4 ब्रिज (प्रत्येक तरफ 30 सेकंड)
  5. डिक्‍लाइन नी ड्राइव

रिवर्स लंज + अरेबिक

Reverse Lunge + Arabesque

  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए हाथ में डम्‍बल को पकड़ लें।
  • सीधे पैर के घुटने का मोड़कर लंच करें।
  • फिर उसी पैर को पीछे की ओर स्‍ट्रेच करें।
  • ऐसा करते हुए आपका पैर पीछे की ओर सीधा और ऊपरी शरीर आगे की तरफ मुड़ जाएगा।
  • इस एक्‍सरसाइज को दूसरे पैर से भी करें।

साइड लंज विद फिगर 8

Side Lunge with Figure

  • इसे करने के लिए पैरों को खोलकर खड़ी हो जाएं।
  • फिर डम्‍बल की मदद से पैरों के बीच में हाथों से 8 बनाएं।
  • ऐसा कम से कम 1 मिनट के लिए करें।

स्क्वाट + एंकल टैप इन स्टैंडिंग

Squat + Ankle Tap in Standing

  • इस एक्‍सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले स्‍क्‍वाट पोजीशन में आ जाएं।
  • फिर खड़ी होकर एंकल को टैप करें।
  • दाएं हाथ से बाएं एंकल को और बाएं हाथ से दाएं एंकल को टैप करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कम से कम 1 मिनट तक करें।

फिगर 4 ब्रिज

Figure  Bridge

  • इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं।
  • अपने हाथों में डम्‍बल पकड़कर एकदम सीधा कर लें।
  • दाएं पैर को बाएं पैर पर रखें और हिप्‍स से बॉडी को ऊपर की ओर उठाएं।
  • ऐसा दूसरी साइड से भी करें।
  • दोनों पैरों से इसे 30 सेकेंड के लिए करें।

डिक्‍लाइन नी ड्राइव

Decline Knee Drive

  • इसे करने के लिए प्‍लैंक पोजीशन में आ जाएं।
  • फिर दाएं पैर से पीछे की ओर किक करें।
  • ऐसा बाएं पैर से भी करें।
  • दोनों पैरों से इसे 30 सेकेंड के लिए करें।

दिन में 5 मिनट वर्कआउट करना निश्चित रूप से बिल्कुल भी न चलने से बेहतर है। आप भी रोजाना 5 मिनट इन एक्सरसाइज को करके अपनी टांगों को खूबसूरत बना सकती हैं। इन एक्‍सरसाइज को आप यास्‍मीन के वीडियो को देखकर आसानी से कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Article and Image Credit: Yasmin Karchiwala (@Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP