herzindagi
shraddha arya style main

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी ड्रेस में दिखती हैं गॉर्जियस

अगर आप अपने वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक को डिफ्रेंट दिखाना चाहती हैं, तो टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
Editorial
Updated:- 2020-12-30, 17:34 IST

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में लीड रोल निभाने वाली श्रद्धा आर्या अपने फैशन और मेकअप के लिए भी खूब मशहूर हैं। चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल, सभी में श्रद्धा आर्या खुद को नया लुक देने से पीछे नहीं हटती हैं। श्रद्धा के स्टाइल में हमेशा एक ग्रेस और एलीगेंस देखने को मिलता है, इसलिए उनका स्टाइल बेहद खास है। विंटर्स में वेडिंग और पार्टी काफी होती हैं और ऐसे में हम खुद को डिफ्रेंट लुक देने के लिए तरह-तरह की ड्रेस ट्राई करते हैं। कॉकटेल पार्टी हो या शादी, हर फंक्शन में गॉर्जियस दिखने के लिए आप टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

वूलन टॉप एंड पजामा

 shraddha arya style inside

विंटर्स में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ठंड से बचने के लिए हम कई सारे कपड़े पहने हैं। लेकिन अगर इन विंटर्स में आप खुद को एक क्यूट लुक देने के साथ-साथ ठंड से बचना चाहती हैं, तो श्रद्धा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्रद्धा ने पिंक कलर का वूलन क्रॉप टॉप पहना है और उसके साथ मैचिंग पजामा कैरी किया है। यह आउटफिट श्रद्धा को एक मोनोक्रोम लुक दे रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट गाउन

 shraddha arya style inside

व्हाइट कलर किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट लगता है और इसे पहनने से फेस पर एक अलग ही ग्लो आता है। श्रद्धा आर्या ने व्हाइट साटिन का गाउन पहना है, जिसमें नीचे की ओर फ्लेयर दी गई है। इतना ही नहीं, गाउन में ऊपर की ओर स्लीव्स पर एंब्रॉयडरी की गई है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस तरह की ड्रेस आप रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी में आसानी से पहन सकती हैं। अगर आप ऐसी ड्रेस पहनती हैं, तो उसके साथ मैचिंग व्हाइट हील्स भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips: दोस्‍त की हल्‍दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहननी है तो देखें ये 5 डिजाइंस

ब्लू एंब्रॉयडरी लहंगा

 shraddha arya style inside

श्रद्धा आर्या को टीवी सीरियल में भी ट्रेडिशनल ड्रेस में कई बार देखा जाता है और यही कारण है कि फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं। इस फोटो में श्रद्धा आर्या ने ब्लू कलर का लहंगा पहना है, जिसमें व्हाइट एंब्रॉयडरी की गई है और शिमर ब्लाउज दिया गया है। इसके अलावा श्रद्धा आर्या ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है और उसके साथ सिल्वर चोकर नेकपीस पहना है।

मिंट ग्रीन शरारा एंड टॉप

 shraddha arya style inside

शरारा एंड क्रॉप टॉप का ट्रेंड इस साल खूब चला था और शायद कोई एक्ट्रेस रही हों, जिन्होंने इसे ट्राई न किया हो। श्रद्धा आर्या ने इस फोटो में मिंट ग्रीन कलर का शरारा और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें हैवी मिरर वर्क किया गया है। मिरर वर्क वाली ड्रेस आपको एक परफेक्ट वेडिंग लुक देने के लिए काफी होती है। तो अगर आप भी हल्दी, मेहंदी या सगाई के लिए ड्रेस चुनने जा रही हैं, तो श्रद्धा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में है दोस्‍त की शादी तो बेस्‍ट हैं ये 5 बॉलीवुड स्‍टाइल एथनिक आउटफिट्स

वन शोल्डर रेड गाउन

 shraddha arya style inside

रेड गाउन आखिर किसे अच्छा नहीं लगता है? श्रद्धा आर्या ने रेड कलर का शिफॉन गाउन पहना है, जिसमें वन शोल्डर के साथ हैवी फ्लेयर दी गई हैं। इसके अलावा श्रद्धा आर्या ने सिल्वर इयरिंग कैरी किए हैं और अपने लुक को रेड लिपस्टिक के साथ पूरा किया है। अगर आप भी आने वाले दिनों में कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन में जाने वाली हैं, तो श्रद्धा आर्या के इस रेड गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

मोनोक्रोम लुक

 shraddha arya style inside

श्रद्धा आर्या एक्टिंग के साथ-साथ फैशन के लिए भी लड़कियों को खूब इंस्पायर करती हैं। श्रद्धा आर्या ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पेयर की है, जिसमें चिकनकारी वर्क किया गया है। ऑफ शोल्डर टॉप का फैशन कभी न खत्म होने वाला है, इसलिए श्रद्धा आर्या ने इसे एक अलग तरह से स्टाइल किया है। ब्लैक आई लाइनर और न्यूड लिपस्टिक के साथ श्रद्धा ने अपने व्हाइट मोनोक्रोम लुक को पूरा किया है।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।