पुरानी साड़ी से बनाएं बॉलीवुड स्टाइल की नई ड्रेस

आप अपनी पुरानी साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो आप उससे नई और बॉलीवुड स्टाइल की ड्रेस बनवा सकती हैं। लेटेस्ट स्टाइल की कौन की ड्रेस आपकी पुरानी साड़ी से बन सकती हैं देखिये...

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-04, 13:39 IST
old saree new bollywood style dress main

साड़ी हो गई है पुरानी तो अब आप अपनी उसी पुरानी साड़ी से बना सकती हैं नई और स्टाइलिश ड्रेस। ऐसी ड्रेस जिसमें आपको देखकर लोग कहंगें भई वाह क्या पहना है। बॉलीवुड स्टार्स के डिज़ाइनर आउटफिट्स से आप इन्पायर होकर अपनी पुरानी साड़ी से कैसे नई ड्रेस बनवा सकती हैं ये फैशन टिप्स भी ले लीजिए।

पुरानी साड़ी से बनवाएं प्लाज़ो

old saree new bollywood style plaazo

पुरानी साड़ी से आप नए स्टाइल की प्लाज़ो पैंट भी बनवा सकती हैं। अकसर लड़कियों को वार्डरोब में ऐसे कपड़े होते हैं जिन्हें वो कई सालों से नहीं पहन रही होती। ज्यादातर वो कपड़े साड़ी ही होती हैं। वैसे तो साड़ियां एवरग्रीन होती हैं लेकिन फिर भी अगर आप अपनी पुरानी साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो आप स्कर्ट स्टाइल का प्लाज़ो बनवा लें। इसेाप सिल्क शर्ट, फैंसी टॉप या क्राप टॉप किसी के साथ भी पहन सकती हैं।

पुरानी साड़ी से बनवाएं स्लिट स्टाइल ट्यूब ड्रेस

old saree new bollywood style tube dress

फ्लोरल प्रिंट वाली शिफोन की साड़ियां तो हर लड़की के पास होती हैं लेकिन की सालों तक जब आप इसे पहनकर बोर हो जाती हैं तो नए डिज़ाइनर की साड़ी ले आती हैं ऐसे में आपकी पुरानी साड़ी से आप अपने लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ट्यूब ड्रेस भी बनवा सकती हैं। इस ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रंट स्लिट ड्रेस में रखवाएं और इसे पैंट के साथ पहनें। बॉलीवुड स्टाइल का ये ग्लैमरस आउटफिट आपका पुरानी साड़ी से ही तैयार हो जाएगा।

पुरानी साड़ी से बनवाएं शरारा ड्रेस

old saree new bollywood style kurta

ब्रॉकेट की साड़ियां बहुत महंगी आती हैं। ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी के खास मौके पर इस तरह की साड़ियां खरीदती हैं। शादी के 10-15 साल बाद जब आप इन साड़ियों को पहनकर बोर हो जाएं तो आप अपनी पुरानी साड़ी से शरारा ड्रेस बनवा लें। शरारा के साथ लंबा और छोटा हर तरह का कुर्ता पहना जाता है। दीपिका पादुकोण ने ब्रोकेट के कुर्ते के साथ गोल्डन शरारा पहना है। इस कुर्ते की लंबाई अगर आप चाहें तो छोटी भी रखवा सकती हैं। इतना ही नहीं स्ट्रेट कुर्ते की जगह आप फ्लेयर्ड कुर्ता भी बनवा सकती हैं। साड़ी में कपड़ा ज्यादा होता है इसलि आप अपनी पसंद की कोई भी ड्रेस साड़ी से आसानी से बनवा सकती हैं।

पुरानी साड़ी से बनवाएं लहंगा स्टाइल स्कर्ट और क्रॉप टॉप

old saree new bollywood style dress crop top lehenga skirt

आप अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी से दीपिका पादुकोण की तरह लहंगा स्टाइल की स्कर्ट और क्रॉप टॉप भी बनवा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP