साड़ी हो गई है पुरानी तो अब आप अपनी उसी पुरानी साड़ी से बना सकती हैं नई और स्टाइलिश ड्रेस। ऐसी ड्रेस जिसमें आपको देखकर लोग कहंगें भई वाह क्या पहना है। बॉलीवुड स्टार्स के डिज़ाइनर आउटफिट्स से आप इन्पायर होकर अपनी पुरानी साड़ी से कैसे नई ड्रेस बनवा सकती हैं ये फैशन टिप्स भी ले लीजिए।
पुरानी साड़ी से आप नए स्टाइल की प्लाज़ो पैंट भी बनवा सकती हैं। अकसर लड़कियों को वार्डरोब में ऐसे कपड़े होते हैं जिन्हें वो कई सालों से नहीं पहन रही होती। ज्यादातर वो कपड़े साड़ी ही होती हैं। वैसे तो साड़ियां एवरग्रीन होती हैं लेकिन फिर भी अगर आप अपनी पुरानी साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो आप स्कर्ट स्टाइल का प्लाज़ो बनवा लें। इसे ाप सिल्क शर्ट, फैंसी टॉप या क्राप टॉप किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट वाली शिफोन की साड़ियां तो हर लड़की के पास होती हैं लेकिन की सालों तक जब आप इसे पहनकर बोर हो जाती हैं तो नए डिज़ाइनर की साड़ी ले आती हैं ऐसे में आपकी पुरानी साड़ी से आप अपने लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ट्यूब ड्रेस भी बनवा सकती हैं। इस ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रंट स्लिट ड्रेस में रखवाएं और इसे पैंट के साथ पहनें। बॉलीवुड स्टाइल का ये ग्लैमरस आउटफिट आपका पुरानी साड़ी से ही तैयार हो जाएगा।
ब्रॉकेट की साड़ियां बहुत महंगी आती हैं। ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी के खास मौके पर इस तरह की साड़ियां खरीदती हैं। शादी के 10-15 साल बाद जब आप इन साड़ियों को पहनकर बोर हो जाएं तो आप अपनी पुरानी साड़ी से शरारा ड्रेस बनवा लें। शरारा के साथ लंबा और छोटा हर तरह का कुर्ता पहना जाता है। दीपिका पादुकोण ने ब्रोकेट के कुर्ते के साथ गोल्डन शरारा पहना है। इस कुर्ते की लंबाई अगर आप चाहें तो छोटी भी रखवा सकती हैं। इतना ही नहीं स्ट्रेट कुर्ते की जगह आप फ्लेयर्ड कुर्ता भी बनवा सकती हैं। साड़ी में कपड़ा ज्यादा होता है इसलि आप अपनी पसंद की कोई भी ड्रेस साड़ी से आसानी से बनवा सकती हैं।
आप अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी से दीपिका पादुकोण की तरह लहंगा स्टाइल की स्कर्ट और क्रॉप टॉप भी बनवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।