सर्दियों का मौसम चल रहा है और साथ ही शादियों का भी मौसम आने वाला है। सर्दियों के मौसम में शादी में शामिल होने का मजा ही कुछ और होता है। खासतौर पर जब शादी दोस्त की हो तो यह मजा दुगना हो जाता है। मगर इस मौसम में आउटफिट को चुनने में बहुत दिक्कतें आती हैं क्योंकि एक तरफ तो महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं और दूसरी तरफ उन्हें ठंड से बचने का विकल्प भी तलाशना होता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जो आप विंटर वेडिंग में आराम से पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इन आउटफिट्स को पहन कर आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आपको ज्यादा ठंड भी नहीं लगेगी।
रफल लहंगा विद फुल स्लीव ब्लाउज
सर्दियों के मौसम में दोस्त की शादी है और आप इस शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान की तरह रफल लहंगा पहना सकती हैं। सोनल चौहान का यह लहंगा पिंक पिकॉक फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस लहंगे के साथ सोनल ने कॉरसेट स्टाइल फुल स्लीवज ब्लाउज पहना है। इस तरह का आउटफिट आप भी अपने किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Wedding Hacks: इन वेडिंग हैक्स की मदद से फिक्स करें अपनी छोटी-छोटी प्रॉब्लम
ब्रोकेड पैंट-कुर्ता
आजकल ब्रोकेड फैब्रिक का फैशन काफी इन है। विंटर सीजन में अगर आपको शादी में शामिल होना है और आप अपने लिए कोई ऐसा आउटफिट तलाश रही हैं, जो आपको एथनिक लुक के साथ कोजी फीलिंग भी दे तो आपको एक बार सायानी गुप्ता की यह तस्वीर देखनी चाहिए। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने फैशन ब्रांड रॉव मैंगो का डिजाइनर पर्पल ब्रोकेड पैंट-कुर्ता पहना है। आप भी ऐसा पैंट-कुर्ता अपने लिए बनवा सकती हैं। आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें काफी सारे नए बदलाव और डिजाइंस देखने को मिलती रहती हैं। विंटर वेडिंग के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप भी यमी गौतम की तरह फुल स्लीव्ज वाला डिजाइनर अनारकली सूट पहनना चाहती हैं तो आप इसे किसी अच्छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। यामी ने इस तस्वीर में जो अनारकली सूट पहना है, वह फैशन डिजाइनर रिंपल एंड हरप्रीत ने डिजाइन किया है।
इसे जरूर पढ़ें: दुल्हन के लिए इस वेडिंग सीजन में ट्रेंडी हो सकते हैं लहंगे के ये रंग
फुल स्लीव्ज शरारा कुर्ता
इन दिनों शरारा कुर्ता का फैशन जोर-शोर से चल रहा है। आप अपनी दोस्त की शादी में हैवी और डिजाइनर शरारा कुर्ता भी पहन सकती हैं। इस तस्वीर में हिना खान ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत पिंक कलर का शरारा कुर्ता पहना हुआ है। इस तरह का कुर्ता आप डिजाइन भी करवा सकती हैं और किसी अच्छे फैशन शोरूम से खरीद भी सकती हैं।
घागरा ड्रेस
इस तरह का आउटफिट आपको रीगल लुक देगा। दिवाली के त्यौहार पर ऐसा ही एक आउटफिट खुशी कपूर ने पहना था। इस आउटफिट को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइनर किया था। इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने पेशवाज का नाम दिया है, जो राज-महाराज के जमाने में उनकी रानियों द्वारा पहना जाता था। सर्दियों की शादी में भी इस आउटफिट को आप आराम से पहना सकती हैं। इस थ्री पीस आउटफिट में डिजाइनर क्विल्टेड जैकेट, कुर्ता और घागरा शामिल हैं। इस तरह का आउटफिट आप भी किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से री-क्रिएट करवा सकती हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी फैशन टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों