नया वर्ष जल्द ही आने वाला है और नए वर्ष के साथ एक बार फिर से वेडिंग सीजन भी आने वाला है। अगर इस वेडिंग सीजन आपकी किसी सहेली की शादी है तो जाहिर सी बात है कि आप भी अभी से ही तैयारियों में लग गई होंगी। दोस्त की शादी का हर फंक्शन खास होता है। फिर चाहे मेहंदी सेरेमनी हो या हल्दी सेरेमनी हो।
दोस्त की शादी में क्या पहनना है, यह तय करना इतना मुश्किल नहीं होता है, जितना हल्दी और मेहंदी के फंक्शन के लिए कपड़ों का चुनाव करना होता है। वैसे इन दोनों ही फंक्शन में अगर आपको कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है तो आप एक सुंदर सी डिजाइनर साड़ी पहन सकती हैं।
आज हम आपको दोस्त की हल्दी पार्टी में पहनी जा सकने वाली पीली साड़ी के कुछ बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे।
श्रद्धा कपूर येलो साड़ी
तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने पीले रंग की जो साड़ी पहनी है, वह डिजाइनर अर्पित मेहता ने डिजाइन की है। इस साड़ी पर Camel twig print किया गया है, जो इस साड़ी को क्लासिक लुक दे रहा है। इसके साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क लेस डिटेलिंग नजर आ रही है। इस साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने सेल्फ लाइनर एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है। अगर आपको श्रद्धा का यह लुक पसंद आ रहा हो तो आप भी इस तरह की प्रिंटेड साड़ी किसी अच्छे साड़ी के शोरूम से खरीद सकती हैं।इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड स्टाइल में साड़ी के पल्लू को ड्रैप करने के 3 तरीके सीखें
तमन्ना भाटिया येलो साड़ी
तमन्ना भाटिया ने इस तस्वीर में पीले रंग की चंदेरी साड़ी पहनी है। इस साड़ी को फैशन ब्रांड मिशरू द्वारा डिजाइन किया गया है। साड़ी के बॉर्डर पर कटवर्क और जरी डीटेलिंग की गई है, जो इस साड़ को बेहद खूबसूरत लुक दे रही है। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको भी अच्छे साड़ी के शोरूम में मिल जाएगी।
दिया मिर्जा येलो साड़ी
अगर आप हैंडमेड साड़ी पहनना चाहती हैं तो दिया मिर्जा का यह लुक एक बार जरूर देखें। इस तस्वीर में दिया मिर्जा ने लेनिन फैब्रिक वाली पीली साड़ी पहनी है। इस साड़ी में जरी के चेक बने हुए हैं, जो साड़ी की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं।
काजल अग्रवाल येलो साड़ी
काजल अग्रवाल ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में एक पीले रंग की साड़ी पहनी थी। उनकी यह साड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी। इस साड़ी के बारे में खुद मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि उन्हें इस साड़ी को तैयार करने में 25 दिनों का वक्त लगा था। पीले रंग की इस नेट की साड़ी पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। वहीं इस साड़ी का ब्लाउज भी बेहद खूबसरत है। ब्लाउज के फ्रंट पर जहां एम्ब्रॉयडरी की गई है, वहीं बैक में फ्रिंज लेयर डिटेलिंग नजर आ रही है।
इस तरह की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी आपको किसी अच्छे साड़ी के शोरूम से मिल जाएगी। आप किसी अच्छे लोकल फैशन डिजइनर से भी इस तरह की साड़ी डिजाइन भी करवा सकती हैं।
जाह्नवी कपूर येलो साड़ी
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई इस पीली रंग की साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सिल्क फैब्रिक की इस साड़ी के बॉर्डर पर बारीक जरी वर्क किया गया है। यही काम जाह्नवी के ब्लाउज पर भी नजर आ रहा है। अगर आपको अपनी दोस्त की हल्दी पार्टी में इस तरह की साड़ी पहननी है तो आप किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।
हमे जरूर बताइएगा कि आपको इन 5 पीली साड़ी डिजाइन में से कौन सा डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद आया है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों