अंगरखा कुर्ता को इन पांच तरीकों से करें स्टाइल

अगर आप अंगरखा कुर्ते को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं तो उसे स्टाइल करने के लिए आप इन आइडियाज को फॉलो कर सकती हैं। 

angrakha kurta different ways

महिलाओं को अक्सर अपनी स्टाइलिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी अच्छा लगता है, फिर चाहे बात एथनिक वियर की हो या फिर वेस्टर्न वियर की। एथनिक वियर की एक खास बात यह होती है कि इसे केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में आसानी से कैरी किया जा सकता है। अमूमन महिलाएं अपने कंफर्ट को देखते हुए सूट पहनना काफी पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप हर दिन एक ही तरह के स्टाइल को कैरी करके बोर हो चुकी हैं तो अब आप अंगरखा कुर्ता पहनें।

अंगरखा कुर्ता की खासियत यह है कि यह स्लिम से लेकर प्लस साइज महिलाओं तक सभी पर अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, अगर आप सूट सलवार में अपने लुक को एक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में अंगरखा कुर्ता पहनना अच्छा विचार हो सकता है।

अंगरखा कुर्ता ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में पहना जा सकता है। बस जरूरत है कि आप इसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अंगरखा कुर्ता को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

एंकल लेंथ प्लाजो के साथ करें स्टाइल

ankle length plazo

जब बात अंगरखा कुर्ता को स्टाइल करने की होती है तो उसके साथ प्लाजो को पेयर करना अच्छा विचार हो सकता है। आप सूट में अपने लुक को एक मॉडर्न टच देने के लिए एंकल लेंथ प्लाजो का ऑप्शन चुनें। ध्यान दें कि आप कुर्ते से मैचिंग बॉटम सलेक्ट करें।

अंगरखा कुर्ते में मोनोक्रोम लुक काफी अच्छा लगता है। आप ओकेजन को ध्यान में रखकर मेकअप को लाइट या बोल्ड टच दे सकती हैं। वहीं, फुटवियर में अगर आपका सैंडल पहनने का मन नहीं है तो जूतियों को भी स्टाइल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-सफेद रंग की सिंपल चिकनकारी वाली कुर्ती में इस तरह लगें स्‍टाइलिश

पहनें एंब्रायडिड अंगरखा कुर्ता

angrakha kurta

अगर आप केजुअल्स में अंगरखा कुर्ता पहनना चाहती हैं तो ऐसे में चिकनकारी अंगरखा कुर्ते को स्टाइल करने पर विचार करें। लाइट कलर के अंगरखा कुर्ता व्हाइट बॉटम के साथ आपके लुक को खास बनाएंगे। वहीं, आप इसमें थ्रेड वर्क को चुनें। इस तरह के अंगरखा कुर्ता के साथ व्हाइट चुनरी आपके लुक को कंप्लीट करेगी। वहीं, आप मेकअप व एक्सेसरीज को मिनिमल रखने का प्रयास करें।(जींस के साथ वियर करें स्टाइलिश कुर्ते)

लगाएं टेसल्स

kutra

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और अंगरखा कुर्ता में अपने लुक को एक हैवी टच देना चाहती हैं तो ऐसे में कुर्ते में टेसल्स लगाए जा सकते हैं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं। टेसल्स का इस्तेमाल करने के बाद आपको हैवी एंब्रायडिड अंगरखा कुर्ता पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। आप इस कुर्ते को मैचिंग बॉटम व हील्स के साथ पेयर करके अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

अनारकली स्टाइल में पहनें कुर्ता

anarkali style kurta

यह भी एक तरीका है कि अंगरखा कुर्ता को एक ब्यूटीफुल तरीके से कैरी करने का। आप अंगरखा कुर्ता की लेंथ के साथ एक्सपेरिमेंट होकर अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं। आमतौर पर अंगरखा कुर्ता की लेंथ लंबी ही रखी जाती है, लेकिन फिर भी अपने लुक को अधिक एलीगेंट बनाने के लिए या फिर किसी खास अवसर के लिए तैयार होने के लिए अनारकली लेंथ में कुर्ता पहनें। इसके साथ चूड़ीदार पजामी को पेयर करें। वहीं, एक्सेसरीज में आप चांदबाली को पहनकर स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।(अनारकली सूट के साथ पहनें यह एसेसरीज)

इसे जरूर पढ़ें-हाइट और फिगर के हिसाब पहनेंगी अनारकली सूट तो दिखेंगी स्टाइलिश


तो अब आप भी इस तरह से अंगरखा कुर्ता को स्टाइल करें और अपने सिंपल लुक में स्टाइल का तड़का लगाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Credit- Instagram, faballey

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP