टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की इन आकर्षक समर ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिरेशन

अगर आप समर्स में दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज की इन खूबसूरत ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

krystle dsouza stylish summer dresses main

क्रिस्टल डिसूजा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में क्रिस्टलनिया शर्मा की बड़ी बहन जीविका वढेरा के किरदार में नजर आईं थीं। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद क्रिस्टल 'एक नई पहचान' शो में साक्षी के किरदार में काफी इंप्रेसिव लगी थीं। क्रिस्टल जब भी छोटे पर्दे पर नजर आती हैं तो वह काफी अपीलिंग लगती हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि उनकी ड्रेसेस काफी आकर्षक होती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ क्रिस्टल अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। अगर समर्स में आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो क्रिस्टल डिसूजा की इन आकर्षक ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

व्हाइट फ्लोरल स्लिप ड्रेस

View this post on Instagram

☕️🤍

A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) onMay 29, 2020 at 9:19am PDT

समर्स में अगर आप दोस्तों से मिलने जा रही हैं और अपने लिए स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो क्रिस्टल की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां क्रिस्टल ने व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटवाली स्लिप ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ येलो स्ट्रेप वाले सैंडल और गोल्ड लेयर्ड नेकलेस बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Summer Fashion Tips: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को बनाइए ग्लैमरस

व्हाइट बोहो ड्रेस

krystle dsouza summer fashion boho dress

अगर आप समर्स में घूमने जा रही हैं और आकर्षक लुक में नजर आना चाहती हैं तो क्रिस्टल की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां क्रिस्टल ने व्हाइट कलर की बोहो ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस पर क्रोशिया वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ ब्लैक ब्रालेट की पेयरिंग से परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट हो रहा है।

ब्लैक टॉप के साथ डेनिम ब्लू स्कर्ट

krystle dsouza summer fashion stylish dress

गर्मियों में शॉर्ट ड्रेसेस खासतौर पर पसंद की जाती हैं। अगर आप बाहर जाने के लिए इस तरह की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो क्रिस्टल की यह ड्रेस आपको जरूर अपील करेगी। यहां क्रिस्टल ने विदाउट स्लीव्स वाला ब्लैक टॉप पहना है और इसके साथ डेनिम स्कर्ट बेहद खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस के साथ स्लिंग बैग और स्नीकर्स की पेयरिंग क्रिस्टल को स्मार्ट लुक दे रही है।

इसे जरूर पढ़ें:समर्स में कूल-कूल रहने के लिए टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से लीजिए इंस्पिरेशन

कॉटन सूट के साथ पलाजो की पेयरिंग

krystle dsouza summer fashion

गर्मियों में कॉटन सूट जैसेएथनिक ड्रेसेससभी को भाते हैं, क्योंकि इनमें गर्मी भी कम लगती है और ये पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं। अगर आप इसी तरह का ड्रेस पहनना चाहती हैं तो क्रिस्टल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां क्रिस्टल ने रेड कलर के सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टे और मैचिंग पलाजो की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ क्रिस्टल का लाइट मेकअप और खुले बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं।

कंफर्टेबल ब्लैक टॉप के साथ कार्गो पैंट

krystle dsouza summer fashion t shirt with cargo pant

गर्मियों में अगर हॉलीडे पर जाने के लिए आप आरामदायक ड्रेस चाहती हैं तो क्रिस्टल का यह ड्रेस इसके लिए मुफीद है। ब्लैक कलर के प्रिंटेड टॉप के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की कार्गो पैंट की पेयरिंग की है। इस ड्रेस के साथ क्रिस्टल के खुले बाल और नेचुरल लुक वाला अंदाज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

क्रिस्टल डिसूजा की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लुक को बना सकती हैं आकर्षक। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Instagram(@krystledsouza)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP