herzindagi
bra straps ko kaise chupayein

कपड़ो के बाहर ना झलके ब्रा की स्ट्रेप्स, अपनाएं ये टिप्स

आउटफिट में से ब्रा स्ट्रेप्स दिख जाने के कारण कई महिलाएं अनकंफर्टेबल महसूस करती  है। ऐसे में आप ये टिप्‍स अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 11:00 IST

आजकल महिलाएं सबके सामने स्टाइलिश और यूनिक दिखना चाहती हैं। जिसकी वजह से वह अपने आउटफिट के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ऐसे में कोई भी समय हो महिलाएं ज्यादातर स्लीवलेस और बैकलेस पहनना पसंद करती है। जिसमें वह अधिकतर डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज या फिर स्लीवलेस टॉप कैरी करती है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपड़ो में से ब्रा स्ट्रैप दिखती है। जिसकी वजह से महिलाओं को बेइज्जती महसूस होती है या फिर वह अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं। अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या होती तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप पा सकती हैं इस समस्या से निजात।

सेफ्टी पिन को करें इस्तेमाल

saftey pin ka krein istemal

अगर आपके टॉप से भी ब्रा झलकती है तो आप इसे सेफ्टी पिन की मदद से एडजस्ट कर सकती हैं। इसको एडजस्ट करने के लिए आपको बस अपने टॉप या फिर ब्लाउज के साथ पिन की मदद इसे टक करना पड़ेगा। कोशिश करें की आप छोटी सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी ब्रा भी नही झलकेगी और किसी को ये भी नहीं पता चलेगा कि अपने सेफ्टी पिन का यूज किया है।

ब्रालेट को करें स्टाइल

bralet krein style

ब्रालेट देखने में बहुत खुबसूरत लगती है। आप इसे स्‍टाइलिश ब्लाउज की तरह भी पहन सकती हैं या फिर किसी ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं। बाजार में इस तरह की ब्रालेट में आपको लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। मार्केट में आपको यह 250 रूपए से लेकर 400 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- ब्रा के बारे में ये बातें नहीं जानती होंगी आप!

स्ट्रैपलेस ब्रा को करें कैरी

strapless bra ko phene

अगर आपको ऑफ शोल्डर टॉप या ब्लाउज पहनने का शौक है तो आपको ये ब्रा जरूर ट्राई करनी चहिए। बाजार में इस तरह की ब्रा आसानी से मिल जाएगी। आप इसके साथ ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप्स भी लगा सकती हैं। ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ आप ब्रॉड शोल्डर स्ट्रैप ब्रा को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा ब्रा की दोनों साइड से स्ट्रैप्स को कंधों से क्रॉस करके भी आप ड्रेस में एक यूनिक लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों महिलाओं की ब्रा में बना होता है Bow? जानें इससे जुड़े कई फैक्ट्स

स्टिक ऑन ब्रा पहनें

स्टिक ऑन ब्रा आजकल काफी ट्रेंड में है। बाजार में आपको ये 90 रुपए से लेकर 250 रुपए तक में आराम से मिल जाएगी। आप इसे किसी भी तरह के टॉप या फिर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत लाइटवेट होती हैं। जिसकी वजह से आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं। कोशिश करें की आप इसमें लाइट कलर की ब्रा लें इससे ये आउटफिट के ऊपर से भी नही झलकेगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: meesho

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।