herzindagi
stylish blouse designs

साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी ऑउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजों में समय के साथ बदलाव लाना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-20, 17:11 IST

साड़ी पहनना हर दूसरी महिला पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं कई तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज पर भी आपको ध्यान देना चाहिए? 

आपको बता दें कि अगर आप साड़ी के साथ कंट्रास्ट करता हुआ ब्लाउज नहीं बनवाएंगी तो ये आपका लुक पूरी तरह से खराब कर देगा। 

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी साड़ी के ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं, जिससे आप दिखें बेहद लाजवाब।

इस तरह से डिजाइन करें फ्रंट नेक (Blouse Front Design)

Blouse Front Design

अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का हॉल्टर नेक ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी मर्जी का कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं। ध्यान रहें कि आप इस तरह के नेक के लिए आप अपनी साड़ी के स्टाइल को अच्छी तरह से समझ लें। ऐसा करने से आप आसानी से साड़ी और ब्लाउज की स्टाइलिंग पर ध्यान दें पाएंगी। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए स्टड्स इयररिंग्स पहनें और हाथों में बड़े साइज की रिंग कैरी करें।

इसे भी पढ़ें : जानें व्हाइट लहंगे को किस तरह से किया जाता है स्टाइल

बैक नेक के लिए चुनें डिजाइन (Blouse Back Design)

Blouse Back Design

अगर आप स्टाइलिश और बोल्ड दिखना पसंद  करती हैं तो आप बैकलेस नेक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी से लेकर हैवी से हैवी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप कोई आरामदायक डिजाइन को ही चुनें। इस तरह का ब्लाउज आप टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी

स्लीवलेस ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल (Sleeveless Blouse Design)

 Sleeveless Blouse Design

अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो आप स्लीव्स को स्टाइल करने के लिए इस तरह के मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की पर्ल चैन स्टाइलिंग देखने में बेहद क्लासी लुक देती हैं। इस तरह की स्टाइलिंग को आप व्हाइट कलर की साड़ी के ब्लाउज के साथ कर सकती हैं। आप चाहे तो पेस्टल कलर या न्यूड कलर की साड़ी के साथ भी ब्लाउज के लिए पर्ल ट्राई कर सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये साड़ी के ब्लाउज को स्टाइलिश और मॉडर्न बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।