रश्मि देसाई ने हाल ही में अलग-अलग लुक के साथ फोटो शेयर की हैं, जिनमें साउथ इंडियन और यूपी के लुक भी नजर आ रहे हैं। रश्मि अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना चुकी हैं, लेकिन इन्हें फॉलो करने का एक कारण यह भी है कि रश्मि आए दिन स्टाइलिंग टिप्स देती हैं। इस त्योहार के सीजन में महिलाएं काफी चिंतत हैं कि उन्हें किस तरह का लुक अपनाना चाहिए। दुर्गा पूजा भी अब नजदीक है और उसके लिए साड़ी से लेकर मेकअप तक काफी मेहनत करनी की जरूरत पड़ती है। दूसरी ओर करवा चौथ व दीवाली के भी कुछ ही दिन हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि किस त्योहार पर कैसा तरह के लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
दुर्गा पूजा के लिए रेड है परफेक्ट

दुर्गा पूजा में अधिकतर महिलाएं रेड या व्हाइट कलर की साड़ी पहनती हैं। अगर आपने खरीदारी नहीं की है या रेड कलर की साड़ी पहले से ही आपके वॉरड्रोब में शामिल है, तो बेझिझक उसे कैरी करना चाहिए। सिंपल रेड साड़ी भी आपको बंगाली लुक देने में काफी काम आएगी, क्योंकि इसमें ज्यादा मेकअप दिखाई देता है। इस तरह की सिंपल साड़ी को बंगाली स्टाइल में कैरी करना और उसी स्टाइल में मेकअप करना बिल्कुल बेस्ट रहेगा। रश्मि ने इस फोटो में सिंपल रेड साड़ी के साथ बोल्ड आईब्रो और मोटा आईलाइनर लगाया है। रेड लिपस्टिक के साथ महावर लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। हाथों में लाल चूड़ियां और माथे पर मोटी बिंदी या सिंदूर से बंगाली स्टाइल में बिंदी बना सकती हैं।
व्हाइट साड़ी और गोल्डन बॉर्डर

साउथ इंडिय स्टाइल में रश्मि देसाई बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट साड़ी में गोल्डन बॉर्डर चुना है, जिसके साथ गोल्डन कलर की माथापट्टी, नेकपीस, कंगंन और तगड़ी पहनी हैं। यह ज्वेलरी दिखने में बेहत खूबसूरत लग रही है और इसके साथ बालों में गजरा लगाकर रश्मि के लुक को पूरा किया गया है। अगर आप भी इस बार इसी डिजाइन की साड़ी खरीदने के बारे में सोच रही हैं, तो गोल्डन ज्वेलरी और गजरा लगाना बिल्कुल न भूलें। इसके साथ न्यूड कलर की आईशैडो और ऑरेंज लिपस्टिक जरूर अप्लाई करें।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth 2020: खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं चूड़ियां, हेल्थ भी रहती है दुरुस्त
करें कुछ नया ट्राई

हर बार वही स्टाइल की साड़ी पहनकर सभी बोर होने लगते हैं, इसलिए रश्मि ने भी राजस्थानी लुक ट्राई किया है। ऑरेंज कलर वैसे भी आजकल काफी ट्रेंडिंग है और गोल्डन बॉर्डर व कढ़ाई के साथ यह लहंगा चोली काफी सुंदर लग रहे हैं। इस साल अगर आप भी कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं, तो लहंगा-चोली जरूर खरीदें। रश्मि के ब्लाउज में गोल्डन कलर की कलीरे वाले डिजाइन बनाए गए हैं, जो दिखने में बिल्कुल नए लग रहे हैं। आप हाथों में हैवी सिल्वर ज्वेलरी के साथ मांग टीका, नेकपीस और इयरिंग भी पहन सकती हैं। आंखों पर लाइट मेकअप के साथ आप रेड लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa chauth 2020 : हर सुहागन महिला को जरूर जाननी चाहिए करवा चौथ से जुड़ी ये ख़ास बातें
सीधे पल्ले की साड़ी है बेस्ट

अपनी सिंपल सी साड़ी को नया लुक देने के लिए आप सीधे पल्ले की साड़ी भी पहन सकती हैं, जो दिखने में रॉयल लुक देती है। रश्मि देसाई ने इस फोटो में प्रिंटिड साड़ी पहनी है, जिसके साथ हैवी चांदबालियां कैरी की हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए रश्मि ने जूड़ा बनाया है और बालों में फूल भी लगाए हैं। रश्मि ने इस लुक को यूपी ब्यूटी नाम दिया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लाइट मेकअप के साथ न्यूड कलर की लिपस्टिक काफी सुंदर लग रही है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
आप किस त्योहार पर कौन-सा लुक अपनाने वाली हैं, यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों