जब भी बात फैशन या स्टाइल की होती है तो अक्सर महिलाएं फैब्रिक, प्रिंट्स या डिटेलिंग पर काफी ध्यान देती हैं, लेकिन महज एक कलर भी आपको ट्रेंडी दिखा सकता है। इन दिनों ऑरेंज कलर खासा पसंद किया जा रहा है। यह एक ऐसा कलर है, जो ब्राइट है और इसलिए यह सबका ध्यान अपनी ओर एकदम से आकर्षित करता है। अगर आप भी अपने सिंपल लुक में थोड़ा सा स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो इस कलर को अपने अपने लुक का हिस्सा बनाएं। वैसे ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ कपड़ों में ही इस कलर को इस्तेमाल करें, आप अपनी एसेसरीज व फुटवियर में इसे शामिल कर सकती हैं। कुछ महिलाओं को लगता है कि ऑरेंज कलर कपड़ों में पहनने से उनका लुक काफी ब्राइट लगेगा। ऐसे में एसेसरीज में इसे शामिल करना अच्छा विचार है।
इसे जरूर पढ़ें: आपकी ड्रेस पर ठहर जाएगी सबकी नजर, इन नए स्टाइल के लटकनों को करें ट्राई
वैसे आजकल सिर्फ आम लड़कियों में ही ऑरेंज कलर का क्रेज नहीं देखा जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर किसी ने इसे किसी न किसी रूप में अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ऑरेंज कलर को अपने स्टाइल में कैसे एड करें तो बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें-
सॉफ्ट लुक
अगर आप चाहती हैं कि ऑरेंज कलर को आप अपनी ड्रेस का हिस्सा बनाएं, लेकिन वह बहुत अधिक ओवर न लगे तो आप प्रियंका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। प्रियंका अक्सर ऑरेंज कलर में नजर आती हैं। कभी बोल्ड तो कभी सॉफ्ट। इस लुक में प्रियंका की व्हाइट कलर की ड्रेस में ऑरेंज कलर का लीफ पैटर्न नजर आ रहा है। इस लुक को सॉफ्ट ही रखने के लिए प्रियंका ने बहुत अधिक ब्राइट ऑरेंज कलर का इस्तेमाल कपड़ों में नहीं किया है। वहीं अगर बात मेकअप की हो प्रियंका ने नो मेकअप लुक रखा है, साथ ही बालों को भी ओपन रखा है।
फुटवियर में करें शामिल
कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया था, हालांकि उन्होंने इस कलर को ड्रेस में शामिल करने की बजाय फुटवियर में चुना। कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने कैजुअल ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वालें पैंट सूट को एक स्टाइलिश टच देने के लिए ऑरेंज सैंडल्स पहने थे। यह ऑरेंज कलर के सैंडल्स यकीनन उनके लुक को और भी ट्रेंडी बना रहा था।
जिम लुक
अगर आप जिम लुक में ऑरेंज कलर पहनना चाहती हैं तो सोनाक्षी का यह स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा। सोनाक्षी ने ऑरेंज कलर के जैकेट को उसकी कलर के लोअर के साथ कैरी किया है। इसके साथ सोनाक्षी का मेकअप व हेयरस्टाइल भी काफी अलग है। आप चाहें तो रफ लुक में ऑरेंज को इस तरह शामिल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड Divas से लें मानसून में स्कर्ट की इंस्पिरेशन
हैंडबैग
ऑरेंज कलर को अगर आप चाहें तो अपने हाथ में भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस कलर को अपने हैंडबैग के कलेक्शन में शामिल करेंगे तो यकीनन आपके लुक की एकरसता को तोड़ेगा और इससे आपके लुक में कई कलर एड होंगे। राजी गर्ल आलिया भी कई बार ऑरेंज कलर के बैग में नजर आ चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों