फुटवियर सिलेक्शन से जुड़ी इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होगी कोई परेशानी

फुटवियर सिलेक्शन को लेकर अगर आप परेशान हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप एक सही फुटवियर का चयन कर सकती हैं।

what should do in mind while selecting footwear main

ऑफिस जाने की बात हो, पार्टीज़ में जाना हो या फिर घूमने जाना हो, अगर आपने सही फुटवियर का चुनाव नहीं किया तो आपका लुक खराब लग सकता है। वहीं, आप सारे दिन कंफर्टेबल भी फील नहीं करेंगी। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप जगह और ड्रेस के हिसाब से किस तरह का फुटवियर खरीद सकती हैं। तो चलिए जानते हैं वे कौन सी बातें हैं जिन्‍हें अपनाकर आप एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं और साथ ही साथ अपने पैरो को कंफर्टेबल भी फील करवा सकती हैं। अगर आप फुटवियर सिलेक्शन के लिए इन टिप्‍स को आजमाएंगी तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

best things to keep in mind while selecting footwear inside

इसे जरूर पढ़ें: इन Cleaning Hacks को जानने के बाद पुराने जूते चुटकियों में हो जाएंगे नए

फ्लैट सैंडल

अगर आपको समझ नहीं आ रहा की अपनी नई ड्रेस के साथ कौन सा फुटवियर (जूतियों और कोल्हापुरी चप्पल की केयर) पहने तो ऐसी परेशानी से निकलने के लिए आप फ्लैट सैंडल का चुनाव करें। फ्लैट सैंडल किसी भी तरह की लेगिंग्स के साथ अच्‍छे लगते हैं। अगर आपने हाफ लेगिंग पहन रखी हैं तो आप डोरी वाली सैंडल भी पहन सकती हैं। फ्लैट सैंडल तकरीबन हर तरह की आउटफिट के साथ फीट बैठती है।

 things to keep in mind while selecting footwear inside

लोफर शूज

लोफर शूज दिखने में काफी अच्‍छे लगते हैं और आरामदायक भी होते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी ड्रेस के साथ क्‍या पहने तो आप बेझिझक इसे पहन डालें। लोफर शूज (व्हाइट शूज़ साफ करना भी सीखें) की बात करें तो ये हर तरह के आउटफिट के साथ जाते हैं। इसलिए अपने पास हमेशा एक जोड़ी लोफर फुटवियर जरूर रखें। इसे वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के लुक के साथ पहना जा सकता है।

स्नीकर्स

टीशर्ट, लॉन्ग शर्ट या टॉप के साथ आप कंफर्टेबल स्नीकर्स (स्नीकर्स को पहनने का सही तरीका) ट्राई कर सकती हैं। ये अलग-अलग कलर और कंफर्ट के हिसाब से बाजार में उपलब्‍ध है। आप अगर वर्कआउट के लिए शूज खरीदना चाहती हैं तो स्नीकर्स आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे। खास तौर पर वर्कआउट वाले आउटफिट्स के साथ जूते ही जमते हैं। आप इसे किसी भी तरह के वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी मैच कर सकती हैं।

पंप हील्स

छोटी पंप हील्स हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छी लगती है। आपको अगर हाई हील्स पहनने में समस्या होती है तो आप इस तरह की हील्स पहन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा लंबी नहीं होती हैं और आपके पैर का कंफर्ट भी बना रहता है।

know things to keep in mind while selecting footwear inside

ब्लॉक हील वाली सैंडल

ब्लॉक हील वाली सैंडल वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्‍छी लगती है। खास तौर पर पार्टी आउटफिट्स के साथ ब्लॉक हील सबसे ज्‍यादा अच्छी लगती है। किसी भी पार्टी में जाने के लिए इस तरह की हील्स कंफर्टेबल भी होती हैं।

वेजेस फुटवियर

अगर आप इंडियन ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो वेजेस फुटवियर का चयन कर सकती हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप ब्लैक वेज लेती हैं तो ये हर तरह की ड्रेस के साथ पहनी जा सकेगी। कैजुअल वेजेस को आप लॉन्ग कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती या फिर शर्ट के साथ पहन सकती हैं, ये ना सिर्फ कम्फर्टेबल फुटवियर होगी बल्कि स्‍टाइलिश भी दिखेगी।

इसे जरूर पढ़ें: इन आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई

तो अगली बार जब फुटवियर खरीदने जाएं तो इन बातों पर गौर जरूर करें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP