ठंड का मौसम होता है तो जूते पहनने से पैर गर्म रहते हैं। कुछ महिलाएं तो अक्सर शूज पहनना पसंद करती हैं, भले ही मौसम कोई भी हो। लेकिन जूते बेहद गंदे हो जाते हैं, जिसके कारण वह पुराने नजर आने लगते हैं। ऐसे में फिर उन्हें पहनने का मन नहीं करता। कुछ लड़कियां अक्सर जूतों को गर्म पानी और वॉशिंग पाउडर के साथ क्लीन करती हैं। भले ही कुछ टाइप के शूज के साथ यह फार्मूला काम आ जाए, लेकिन आप हर तरह के जूतों को इस तरह साफ नहीं कर सकतीं। इसके अलावा ठंड के मौसम में पानी के साथ शूज धोने में काफी झंझट होता है, साथ ही इसे सूखने में भी काफी देर लगती है। ऐेसे में आपको तीन-चार दिन फिर उन जूतों को पहन नहीं सकतीं।
इसे जरूर पढ़ें- ये है स्नीकर्स को पहनने का सही तरीका, पर्सनेलिटी में आएगा ग्रेस
अगर आप भी इस झंझट से बचना चाहती हैं और बेहद आसान तरीके से जूतों को क्लीन करना चाहती हैं ताकि आपके जूते एकदम नए जैसे दिखें तो आप कुछ आसान तरीकों का सहारा ले सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में –
लेदर के जूते
आप किसी जूते को किस तरह साफ करती है, यह खासतौर पर इस बात पर निर्भर करता है कि उस जूते का मैटीरियल क्या है। अगर आपके जूते चमड़े के हैं तो आप दाग के ऊपर बराबर भागों के पानी और व्हाइट विनेगर का घोल बनाकर उससे दाग को पोंछकर साफ करें। जब एक बार जूते सूख जाएं तो आप उन्हें एक मुलायम कपड़े से रगड़ें।
पेटेंट लेदर शूज
अगर आपके पास पेटेंट लेदर फ्लैट्स या हील्स हैं तो आप एक cotton swab की मदद से पेट्रोलियम जेली शूज पर रगड़ें। इससे वह एकदम क्लीन हो जाएंगे। अगर आप उन्हें थोड़ा ज्यादा चमकाना चाहती हैं तो आप उन पर ग्लास क्लीनर स्प्रे करके उससे साफ करें। यकीन मानिए, आपके पेटेंट लेदर शूज एकदम नए हो जाएंगे।
स्वेड शूज
अगर आप इन जूतों को आसान तरीके से साफ करना चाहती हैं तो आप नेलब्रश या स्क्रब ब्रश की मदद से इसे एक ही डायरेक्शन में इसे साफ करें। जब एक बार जूतों की surface क्लीन हो जाए तो आप अतिरिक्त प्रेशर बनाते हुए डीप स्टेन्स को साफ करें। अगर आपको जरूरत महसूस हो तो आप व्हाइट erasor की मदद से उसे थोड़ा हार्डली क्लीन कर सकती हैं।
इसके अलावा आप नेल फाइल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जिद्दी दाग के लिए आप सफेद वॉशक्लॉथ को व्हाइट विनेगर या अल्कोहल में भिगोकर उससे रगड़ें। आपके suede shoes एकदम क्लीन होकर चमक जाएंगे।
शीपस्कीन बूट्स
यह जूते काफी अलग होते हैं और इसलिए इन्हें नए जैसा बनाने के लिए अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। आप एक नेलब्रश या स्क्रब ब्रश की मदद से बूट के बाहर के हिस्से को क्लीन करें। फिर आप जिद्दी दागों को रगड़ने के लिए एक सफेद इरेज़र का इस्तेमाल करें। अब एक नम कपड़े के साथ जूते के बाहर पोंछें। ध्यान रखें कि आप जूतों को बहुत ज्यादा गीला ना करें। इसके बाद आप ठंडे पानी और distilled vinegar का एक साल्यूशन बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें- EASY TIPS: पुराने जूतों को फेंके नहीं, ये 5 DIY तरीके से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
आप इस साल्यूशन का इस्तेमाल स्पॉट क्लीनिंग के लिए करें। अब आप नम कपड़े से इस सॉल्यूशन को पोंछकर जूते से साफ करें। फिर अपने जूते को अखबार से भर दें ताकि वे सूखते समय अपना आकार बनाए रखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों