अपनी जूतियां व कोल्हापुरी चप्पल की कुछ इस तरह करें केयर

अगर आप चाहती हैं कि आपकी जूतियां व कोल्हापुरी चप्पल हमेशा ही नई बनी रहे तो आप उसकी देखरेख कुछ इस तरह करें। 

juttis and kolhapuri chappals fashion style

जब मौसम बदलता है तो कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर की च्वॉइस में भी परिवर्तन आता है। जहां विंटर्स में अधिकतर महिलाएं तरह-तरह के शूज पहनना पसंद करती हैं, वहीं समर्स में जूतियां व कोल्हापुरी चप्पल पहनती हैं। चाहे सूट हो या जींस, यह हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं। अगर स्टाइलिश फुटवियर की बात हो तो हैंडक्राफ्ट जूतियां और कोल्हापुरी चप्पल एक परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकती हैं। एक अच्छी क्वालिटी की जूतियां व कोल्हापुरी चप्पल को लेदर से बनाया जाता है। अगर इनकी सही तरह से देखरेख ना की जाए तो यह फंगस का कारण बन सकता है। इसके अलावा यह देखने में पुराने लगते हैं।

ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी कोल्हापुरी चप्पल व जूतियां सालों-साल नई बनी रहे तो आपको इसकी सही तरह से देख-रेख करनी होगी। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से ऐसा कर सकती है। जैसे आप अपनी कोल्हापुरी चप्पल व जूतियों को साफ व सूखी जगह पर रखें। साथ ही नियमित रूप से इसकी क्लीनिंग करें। इस तरह फंगस से बचा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको कोल्हापुरी चप्पल व जूतियों की सही तरह से केयर करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें:‘शू बाइट’ के निशान इन 4 होम रेमेडीज से हो जाएंगे गायब

हटाएं गंदगी

juttis and kolhapuri chappals Inside

कोल्हापुरी चप्पल या जूती को क्लीन करने के लिए आप एक मुलायम सूती कपड़ा या एक मुलायम ब्रश लें। इसके बाद आप इसकी मदद से कोल्हापुरी चप्पल व जूती को क्लीन करें। यह आपको किसी भी सतह गंदगी को हटाने में मदद करेगा। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।व्हाइट शूज़ पहनना है पसंद, तो उसे साफ करना भी सीखें, अपनाएं ये टिप्‍स

ऑयल का इस्तेमाल

juttis and kolhapuri chappals Inside

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ऑयल भी आपकी कोल्हापुरी चप्पल व जूती के क्लीन कर सकती है। इसके लिए आप एक बाउल में दो बड़े चम्मच नारियल का तेल डालें। अब एक कॉटन क्लॉथ को ऑयल में डिप करके चप्पल को हल्के से रब करें। आप यह सुनिश्चित करें कि ऑयल से आपकी चप्पल अच्छी तरह कवर करें। यहां तक कि sole पर भी ऑयल का इस्तेमाल करें। दरअसल, तेल हवा में नमी के खिलाफ ढाल के रूप में काम करता है। इसके अलावा, ऑयल लेदर की शाइन व सॉफ्टनेस को भी बनाए रखता है।इन Cleaning Hacks को जानने के बाद पुराने जूते चुटकियों में हो जाएंगे नए

अख़बार में लपेटें

juttis and kolhapuri chappals Inside

एक बार जब आप अपने कोल्हापुरी चप्पलों पर तेल लगाती हैं, तो उसके बाद आप एक पुराने अखबार में लपेट दें। चप्पल को अखबार में लपेटते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आप इन्हें विपरीत दिशाओं में रखें। अब आप इसके बाद आप अखबार के उपर रबर लगाएं ताकि यह अच्छी तरह फिक्स हो जाए। अब इस रैप्ड चप्पल को कॉटन बैग में रखें और किसी सूखी जगह पर रखें। अगर आप इस तरह से अपनी कोल्हापुरी चप्पल या जूतियों को इस तरह रखती हैं तो इससे आपकी चप्पल कभी भी खराब नहीं होंगी।

इसे भी पढ़ें:अच्छे शूज की शॉपिंग के लिए इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान


इसका रखें ध्यान

juttis and kolhapuri chappals Inside

अपनी कोल्हापुरी चप्पल को लंबे समय तक पैक करने से बचें क्योंकि इससे आपके चप्पल को ढकने वाले पदार्थ पर भी फंगस लगने का खतरा रहेगा। बेहतर होगा कि आप अपनी चप्पल को कभी-कभी एक घंटे के लिए धूप में रखें।

कोल्हापुरी चप्पल को पहनने पर कभी-कभी आपको हार्ड फील होता है, जिससे परेशानी होती है। इससे बचने के लिए आप इस पर मॉइस्चराइजर की एक बूंद अप्लाई करें। हालांकि बहुत अधिक ऐसा ना करें, क्योंकि इससे चप्पल स्लिपी हो जाएगी। आप अपनी कोल्हापुरी चप्पल को सप्ताह में एक या दो बार पॉलिश भी कर सकती हैं। इससे उनकी शाइन बनी रहती है।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP