स्टाइलिश फुटवेयर देखकर हर महिला का दिल उसे खरीदने के लिए ललचाने लगता है। मगर वही फुटवेयर जब पैर के दुश्मन बन जाते हैं और पैर की खूबसूरती को बढ़ाने की जगह उन्हें घायल करने लगते हैं तो मन दुखी हो जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘शू बाइट्स’ की। अक्सर नए जूते पहनने पर शू बाइट की समस्या हो जाती है। हालाकि थोड़े से उपचार के बाद यह समस्या तो ठीक हो जाती है मगर इसके निशान आसानी से नहीं जाते। इस वजह से पैर भद्दे लगने लगते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि घरेलू उपचार करके कैसे इन दागों से छुटकारा पा सकती हैं।
अगर आपको नए जूते पहनने के बाद पैरों में छाले या फिर शूट बाइट हो जाए तो उसे पहले दवाइयों से ठीक करें और बाद में उस घाव के दाग मिटाने के लिए उसमें नीम और हल्दी का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगा रहने दें। इससे आपका घाव भी पूरती तरह ठीक हो जाएगा और घाव के निशान भी नहीं रहेंगे।
खाने वाले चावल से भी शू बाइट के निशानों को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको कच्चे चावल को पीसना होगा और उसका पेस्ट बनाना होगा। इस पेस्ट को आप दाग वाले स्थान पर 15 मिनट लगा रहने दें। सूखने पर इसे पानी से साफ कर ले और पैरों को कुछ समय के लिए गुनगुने पानी में डाल दें। कुछ समय बाद ही आपको फायदा दिखने लगेगा।
कपूर और नारियल का तेल कई चीजों में लाभदायक होता है। शूट बाइट से हुए घाव के निशानों को मिटाने में भी यह काफी लाभदायक होता है। इसे घाव वाले स्थान पर थोड़ी देर के लिए मलें। इसे दर्द के साथ-साथ दाग भी ठीक हो जाता है।
बादाम को पीस लें और उसमें जैतून का तेल मिलाकर लेप को घाव पर लगाएं। ध्यान रखिए कि इस लेप को घाव पर तब ही लगाएं जब घाव भर गया हो और त्वचा मुलायम हो गया हो। इसे रोजाना निशान पर लगाने से कुछ समय बाद निशान हलका पड़ने लगता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।