कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या की तरह पहनें लहंगा और दिखें स्टाइलिश

अगर आप किसी खास मौके पर लहंगा पहनने का प्लॉन कर रही हैं तो ऐसे में श्रद्धा आर्या के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

main Shraddha Arya style

सीरियल कुंडली भाग्य से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आज छोटे परदे का एक जाना-पहचाना नाम है। उनका भोला-भाला चेहरा दर्शकों को बेहद भाता है। वैसे श्रद्धा सिर्फ अपनी एक्टिंग या खूबसूरती के कारण ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई हैं, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। श्रद्धा का स्टाइल काफी वर्सेटाइल है और वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती हैं। हालांकि, लहंगा पहनना उनके काफी अच्छा लगता है और वह कई डिफरेंट स्टाइल लहंगों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अगर आप अपनी किसी करीबी की शादी या फिर अपनी ही वेडिंग के अलग-अलग फंक्शन में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो श्रद्धा आर्या के यह लहंगा लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे-

येलो लहंगा लुक

inside  yellow lehenga look

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इस लुक में येलो लहंगा कैरी किया है। हैवी चोकर और बैगल से उन्होंने अपने लुक को एसेसराइज किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आप मेहंदी के फंक्शन के लिए श्रद्धा के इस लहंगा लुकको रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप मैसी ब्रेड बनाकर उसे फूलों से सजा सकती हैं। वहीं मेकअप में पिंक टोन लुक को शामिल करें।

स्काई ब्लू लहंगा लुक

inside  sky blue lehenga

इस लुक में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने स्काई ब्लू लहंगा पहना है, जिसमें उनका लुक बेहद ही वाइब्रेंट लग रहा है। अपने लुक को खास बनाने के लिए श्रद्धा ने लहंगे के साथ सीक्वेंस स्टाइल ट्यूब ब्लाउज को टीमअप किया है। चोकर नेकपीस और ओपन हेयर उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आप संगीत फंक्शन में श्रद्धा की तरह लहंगा पहन सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करते समय अगर आप सीक्वेंस स्टाइल को भी टीमअप करेंगी तो इससे आपका स्टाइल और भी खास नजर आएगा। वहीं नाइट मेकअप को ध्यान में रखते हुए आप स्मोकी आईज लुकक्रिएट कर सकती हैं।

रेड लहंगा लुक

inside  Shraddha Arya red lehenga

श्रद्धा आर्या का यह लहंगा लुक सिंपल होने के बावजूद भी बेहद एलीगेंट लग रहा है। श्रद्धा ने प्लेन लहंगे के साथ एब्रायडिड स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है, जो उनके लुक को खास बना रहा है। ईयररिंग्स व रेड बैंगल्स से उन्होंने अपने लुक को एसेसराइज किया है। अगर आप श्रद्धा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो अपनी एसेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, आप टैम्पल स्टाइल ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी से स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं मेकअपमें रेड लिपस्टिक आपके लुक को खास बनाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-ऑर्गेंजा साड़ी को इस तरह करें स्‍टाइल और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

लेमन येलो लहंगा लुक

inside  lemon lehenga

श्रद्धा आर्या का यह लहंगा लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है और आप सगाई के फंक्शन से लेकर पार्टी नाइट में इस लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने लेमन येलो लहंगे के साथ सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है, जिसकी शीयर स्लीव्स देखने में बेहद ही खास लग रही हैं। अगर आप श्रद्धा के इस लहंगे को पहन रही हैं तो इसके साथ डायमंड ज्वैलरी पहन सकती हैं। वहीं मेकअप को थोड़ा सॉफ्ट ही रखें।

तो आपको श्रद्धा आर्या का कौन सा लहंगा लुक सबसे अच्छा लगा और आप किस लहंगे को पहनने का मन बना रही हैं? यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP