साड़ी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। हर दिन साड़ी में कुछ नया ट्रेंड देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नया ट्रेंड जो आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, वह है ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड। वैसे तो ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी समय से फैशन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जा रहा है, मगर आजकल ऑर्गेंजा साड़ी का क्रेज महिलाओं में काफी देखा जा रहा है।
अगर आपको भी आर्गेंजा साड़ी पसंद है और आप उसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो आपको उसे स्टाइल करने के टिप्स भी आने चाहिए और यह टिप्स आप सेलिब्रिटीज के ऑर्गेंजा साड़ी लुक्स को देख कर ले सकती हैं।
इस तस्वीर में मौनी रॉय का ऑर्गेंजा लुक भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं। मौनी ने इस तस्वीर में Picchika फैशन लेबल की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुद को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए मौनी ने साड़ी के साथ स्ट्रेप ब्लाउज पहना है।
मौनी ही नहीं बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने आर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहन कर कई फैशन मोमेंट्स और एग्जांपल सेट किए हैं।
इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हैं। ग्रीन कलर की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अनुष्का शर्मा पर्ल के हैवी ईयरिंग्स पहने हुए हैं। अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी को पार्टी लुक देना चाहती हैं तो आप भी अनुष्का शर्मा के इस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
फैशन टिप-इस बात का ध्यान रखें कि ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसी ज्वेलरी का चुनाव करें, जिसके साड़ी में फंसने का डर कम हो।
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फैशन लेबल Picchika की डिजाइन की हुई रेड ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें लाइट एम्ब्रॉयडरी भी की गई है। इस साड़ी के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप किया है, जो उन्हें बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है। अगर आपको आलिया का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।
फैशन टिप- आप ऑर्गेंजा साड़ी के साथ लाउड मेकअप करने से बचें। मगर आप इस तरह की साड़ी के साथ लाउड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तस्वीर में करीना कपूर ने भी फैशन लेबल Picchika की डिजाइन की हुई खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसके पल्लू पर करीना का निक नेम बेबो लिखा है। इस तरह की पर्सनलाइज्ड ऑर्गेंजा साड़ी आप भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकत हैं।
फैशन टिप- नाम के अलावा आप साड़ी में किसी यादगार तारीख या फिर कोई कोटेशन भी लिखवा सकती हैं।
यह फैशन टिप्स आपको अच्छे लगे हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।