जब भी कोई फैमिली फंक्शन होता है या फिर किसी फ्रेंड की शादी को अटेंड करना हो तो सबसे पहले लहंगा पहनने का ही ख्याल दिल में आता है। यह एक ऐसा इंडियन वियर है जो हर उम्र की महिला पर काफी अच्छा लगता है। साथ ही लहंगा स्टाइल में आप अपने लुक्स को काफी वर्सेटाइल बना सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि लहंगा स्टाइल में आप बेहद खूबसूरत लगें तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के लुक्स को देख सकती हैं। बेइंतहा, बेगूसराय, ये है आशिकी और ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी शिवांगी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। बेहद कम समय में शिवांगी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज कई लड़कियां शिवांगी के लुक्स को कॉपी करने की कोशिश करती हैं। अगर आप उनके रियल लाइफ लुक्स को देखना चाहती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप शिवांगी के लहंगा लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
इस लुक में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने jiyabyveerdesign ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस पिंक कलर के लहंगे के उपर व्हाइट कलर से खूबसूरत एंब्रायडरी की गई है। वहीं इसके साथ शिवांगी ने ऑरेंज कलर की चुनरी टीमअप की है। एसेसरीज में शिवांगी ने ईयररिंग्स को जगह दी है। शिवांगी का मेकअप भी काफी ब्यूटीफुल है और हेयर्स में शिवांगी ने बन बनाया है।
इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन
इस लुक में शिवांगी ने taandonreynu ब्रांड का लहंगा पहना है। इस लहंगे को काफी डिफरेंट लुक दिया गया है। ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ शिवांगी ने लाइट गोल्डन कलर के लहंगे को टीमअप किया है। (वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा) वहीं मेकअप को शिवांगी ने नेचुरल रखा है और हेयर्स में मैसी फिशटेल ब्रेड लुक दिया है।
शिवांगी का यह लहंगा लुक थोड़ा हैवी है और इसलिए अगर खुद आप की ही शादी है तो ऐसे में आप शिवांगी के इस लुक को देखें। इस लुक में शिवांगी ने taandonreynu ब्रांड का लहंगा पहना है। इस लाइट कलर के लहंगे के साथ शिवांगी ने anmoljewellers और lalajugalkishore ब्रांड की हैवी ज्वैलरी टीमअप की है। इस ब्राइडल ज्वैलरी के साथ शिवांगी ने फुल मेकअप लुक रखा है और हेयर्स में बन बनाया है, जिसे फूलों से सजाया गया है। शिवांगी का यह लुक एकदम ब्राइडल परफेक्ट है।
इस लुक में शिवांगी जोशी ने abhishekvermaadesign ब्रांड का मल्टीकलर लहंगा पहना है। इस लहंगे पर फ्लोरल प्रिंट शिवांगी के लुक को बेहद खास व रिफ्रेशिंग बना रहा है। इसके साथ शिवांगी ने कानों में स्टड पहने हैं। वहीं मेकअप को शिवांगी ने नेचुरल लुक दिया है। हेयर्स को शिवांगी ने ओपन बैंग्स लुक दिया है, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें: बैग, योग और शूज़... इन तीन चीजों का शौक रखतीं हैं शिवांगी जोशी
इस लुक में शिवांगी जोशी ने akashidesignerstudio ब्रांड का लहंगा पहना है। लाइट कलर के इस लहंगे के साथ शिवांगी ने बिग ईयररिंग्स को कैरी किया है। लाइट मेकअप और बन लुक से शिवांगी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। (लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन ईयरिंग पहने)
इस लुक में शिवांगी ने kalkifashion ब्रांड का रेड कलर लहंगा पहना है, जिसमें वह काफी ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। एसेसरीज में शिवांगी ने चोकर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से शिवांगी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ ।
Image Credit:(@shivangijoshi18)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।