बैग, योग और शूज़... इन तीन चीजों का शौक रखतीं हैं शिवांगी जोशी

नए ट्रेंड्स के बारे में डिटेल्स में जानना और हर तरह के आउटफिट को स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी करना है, यह शिवांगी बहुत अच्छी तरह जानती हैं।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-11-23, 17:34 IST
shivangi joshi fashion main

टेलीविज़न के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा यानि शिवांगी जोशी के फैन्स की लिस्ट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लोग उनकी एक्टिंग को तो पसंद कर ही रहे हैं बल्कि उनके लुक्स और फैशन सेन्स के भी कायल हैं। शिवांगी खुद भी अपने आपको फैशन की दुनिया से पूरी तरह अपडेटेड रखती हैं। नए ट्रेंड्स के बारे में डिटेल्स में जानना और हर तरह के आउटफिट को स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी करना है, यह शिवांगी बहुत अच्छी तरह जानती हैं।

जब हमने शिवांगी से पूछा कि क्या उन्हें किताबों का शौक है? तो उन्होंने कहा हां, बिलकुल है मगर नॉवेल्स से ज्यादा वो फैशन मैगज़ीन पढ़ना पसंद करती हैं। वो सारे ब्रैंड्स को फॉलो करती हैं और क्या नया कलेक्शन आ रहा है उसपर भी उनकी पैनी नज़र रहती है। शिवांगी ने अपने वार्डरॉब में रखे ख़ास कलेक्शन के बारे में भी हमें बताया, आइए जानते हैं-

shivangi joshi fashion inside

हील्स से लेकर, बूट्स तक... हर तरह के फुटवियर हैं शिवांगी के पास

शिवांगी ने कहा कि मेरे वार्डरॉब में आपको हर तरह के फुटवियर्स मिलेंगे। मुझे इनका बहुत शौक है। पहले मुझे सिर्फ शूज़ अच्छे लगते थे और अब मेरा इन्ट्रेस्ट हील्स, फ्लैट्स, जूतियां और बूट्स में भी होने लगा है। मेरी वैनिटी में कम से कम पांच से छह फुटवियर्स होते हैं। हर आउटफिट के साथ अलग तरह के फूटवियर मैच करती हूं। सिर्फ़ फुटवियर स्टाइल ही नहीं मुझे इनमें अलग अलग कलर्स भी चाहिए होते हैं। कलरफुल जूतियां और सैंडल्स के कई कलेक्शन हैं मेरे पास।

Read more: ऊंची हील वाली सैंडल की शेप देखकर जानें उनके सही नाम

shivangi joshi fashion inside

शिवांगी को लगता है बैग्स से अच्छा गिफ्ट कुछ नहीं होता

शिवांगी ने कहा कि मेरे दोस्त मुझसे बहुत खुश रहते हैं क्योंकि जब कोई स्पेशल ओकेज़न होता है या मेरा बर्थडे होता है तो उन्हें मेरे गिफ्ट के बारे में सोचना नहीं पड़ता। वो सभी जानते हैं कि मुझे बैग्स का बहुत शौक है। मेरे पास जितने भी बैग्स हैं उसमें से ज्यादातर गिफ्टेड ही हैं। हर साइज़, स्टाइल और कलर के बैग्स मुझे अच्छे लगते हैं। मुझे इनमें किसी ब्रैंड की भी ज़रूरत नहीं होती। स्ट्रीट मार्केट पर मिलने वाले बैग्स भी मुझे अच्छे लगते हैं। मेरे पास तकरीबन पंद्रह-बीस बैग्स होंगे...मैंने कभी काउंट नहीं किया।

shivangi joshi fashion inside

योग और योग के कपड़ों का भी शौक है शिवांगी को

सभी जानते हैं कि शिवांगी योग करती हैं और अपने इस वर्कआउट की तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। शिवांगी ने कहा कि मुझे योग मैट्स ख़रीदना अच्छा लगता है। हर रोज़ नए मैट पर योग करने में बड़ा मज़ा आता है। योग के लिए बॉडी फिट जैगिंग्स, टी शर्ट्स वगैरह लेने का भी मुझे बहुत शौक है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP