जब मौसम बदलता है तो उसके साथ आपके कपड़े पहनने का ढंग भी बदल जाता है। इतना ही नहीं, कपड़ों के कलर में भी बदलाव देखा जाता है। ऐसा ही एक कलर है ब्राउन, जो अधिक विंटर वियर में नजर आता है। यूं तो इस कलर का अपना ही एक अलग ग्रेस है, लेकिन बहुत सी लड़कियां इस कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाने से डरती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद इस कलर में उनका लुक उतना अच्छा ना आए। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत है। अगर आप चाहे तो ब्राउन कलर को केजुअल से लेकर पार्टी वियर तक आसानी से पहन सकती हैं।
वैसे यह कलर इतना भी बोरिंग नहीं है। ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो इस कलर को कैरी कर चुकी हैं और वह भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में। इसलिए अगर आप सोचती हैं कि ब्राउन कलर में आपका लुक बोरिंग लगेगा या फिर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप ब्राउन कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा कैसे बनाएं तो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्राउन कलर लुक्स दिखा रहे हैं, जो आपको यकीनन काफी पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:ब्लैक सूट को पहनना है एक अलग अंदाज में, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से लें इंस्पिरेशन
सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशनिस्ता और बेहतरीन एक्ट्रेस सोनम कपूर का स्टाइल हर किसी को इंस्पायर करता है। सोनम कपूर ने इस लुक में भी ब्राउन कलर को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में कैरी किया है। सोनम ने Masaba x Rhea Collection ब्रांड का ब्राउन कलर प्रिंटेड लहंगा पहना है। सोनम ने अपने लुक को लाइट मेकअप और amrapalijewels ब्रांड के ईयररिंग्स से कंप्लीट किया। वहीं हेयर्स में सोनम ने ओपन हेयर विद कर्ल लुक चुना। सोनम इस attire में यकीनन बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
तारा सुतारिया
तारा ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम रखा हो, लेकिन वह अभी से अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। जिन महिलाओं को ब्राउन कलर बोरिंग लगता है, वह तारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में तारा ने hehouseofpixels ब्रांड की ब्राउन कलर सीक्वेंस ड्रेस पहनी है। अगर आप कहीं बाहर नाइट पार्टी में जा रही हैं तो तारा की तरह शिमरी ब्राउन आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जो भी पहनती हैं, उसमें एक अलग ही ग्रेस होता है। इस लुक में भी प्रियंका ने ब्राउन कलर को लेडी बॉस अवतार में कैरी किया। प्रियंका ने हाई नेक ब्राउन कलर टॉप के साथ बेज कलर का स्ट्राइप पैंट सूट पहना। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रियंका ने फुटवियर में पम्पस कैरी किए। वहीं स्लीक पोनीटेल लुक में वह यकीनन बेहद गार्जियस लग रही थीं।
इसे भी पढ़ें:सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे से लें न्यू ईयर पार्टी लुक्स के खास टिप्स
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा भले ही कुछ समय से बड़े परदे पर नजर ना आ रही हों, लेकिन वह अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अगर आप ऑफिस पार्टी में या गेट टू गेदर में ब्राउन कलर कैरी करना चाहती हैं तो दीया मिर्जा का यह ब्राउन कलर शाइनी पैंट सूट पहन सकती हैं। अपने इस लुक में दीया ने massimodutti ब्रांड का ब्राउन कलर पैंट सूट पहना है। जिसे दीया ने व्हाइट टॉप के साथ टीमअप किया है। अपने इस लुक को दीया ने लाइट मेकअप और कर्ल्स के साथ कंप्लीट किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों