इस सप्ताह छाया हर अभिनेत्री पर इंडियन लुक का जादू

लहंगा, धोती पैंट्स, येलो और पिंक जैसे ब्राइट कलर्स भी इस सप्ताह देखने मिले। आइये आपको दिखाते है इस सप्ताह के बेस्ट लुक्स-
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 14 Sep 2018, 17:09 IST

इस सप्ताह बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों ने अपने इंडियन लुक से हमें इम्प्रेस किया है। लहंगा, धोती पैंट्स, येलो और पिंक जैसे ब्राइट कलर्स भी इस सप्ताह देखने मिले। आइये आपको दिखाते है इस सप्ताह के बेस्ट लुक्स-

1 करीना कपूर ख़ान

करीना ने गणेश चतुर्थी के मौके पर चुना Raw Mango का यह बेहद खूबसूरत आउटफिट। येलो रंग की कुर्ती और वाइड बॉटम पैंट्स, जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ है, इसे करीना ने कॉन्ट्रास्ट टच देते हुए ब्राइट मजेंटा पिंक और गोल्डन पैचेज़ वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया। Amrapali के गोल्डन-व्हाइट पर्ल के इयरिंग, Fizzy Goblet की गोल्डन जूतियाँ और दीपा और परनाती मनसुखानी के ब्रैंड The Pink Potli के गोल्डन पोटली-पर्स को करीना ने बहुत ही खूबसूरती से कैसी किया है। बालों का टाइट बन, लाइट न्यूड लिपस्टिक और माथे पर सिंदूर ने करीना के इस लुक को और भी परफेक्ट बनाया है।

2 मलाइका अरोरा

फैशन और स्टाइल की बात हो और मलाइका अरोरा का नाम न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। मलाइका भी इस सप्ताह हमें लाइट ग्रीन-गोल्डन लूज़ कुर्ती और मैचिंग लहंगे और दुपट्टे में अपने इंडियन अवतार को फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आईं। लॉन्ग ऑक्सोडाईस के इयरिंग और रिंग्स के साथ मलाइका ने गोल्डन पर्ल वर्क के पर्स को कैरी किया। उनके खुले लम्बे बाल और सिंपल मेकअप उनके इस लुक को क्लासी टच दे रहे हैं।

3 सोनम कपूर

लहंगा सिर्फ येलो, रेड और गोल्डन नहीं बल्कि पर्पल कलर का भी हो सकता है, जिसे सोनम ने बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। जयंती रेड्डी और बिर्धिचंद घनश्यामदास के इस पर्पल लहंगे में सोनम कहर ढा रही हैं। लहंगे, टॉप और दुपट्टे पर खूबसूरत गोल्डन वर्क काफी अच्छा लग रहा है। आरती नायर और अल्पा खिमानी ने सोनम का हेयर एंड मेकअप किया है। बंद गले के साथ मल्टी-लेयर की गोल्डन ज्वेलरी भी इस आउटफिट पर खोब जंच रही है। गोल्डन चूड़ियाँ, ब्रेसलेट और माथे पर मांग टिके को भी आप इग्नोर नहीं कर सकते।

4 कटरीना कैफ

कटरीना कैफ इस सप्ताह दिखीं इस स्टाइलिश रेड आउटफिट में। रेड लॉन्ग प्लेन कुर्ती जिसके शोल्डर्स पर एम्ब्रोइडरी की हुई है, इसके साथ कटरीना ने मैचिंग रेड धोती पैंट्स कैरी की। साथ में Amrapali के गोल्डन झुमके, एक हाथ में गोल्डन-डायमंड कड़े और माथे पर बिंदी! कटरीना ने अपने परफेक्ट मेकअप के बालों को खुला रखा। यह था इस सप्ताह का सिंपल और elegant लुक।

5 तापसी पन्नू

इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘मनमर्जियां’ के प्रमोशन्स में बिजी रहीं तापसी पन्नू ने भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमें खूब इम्प्रेस किया है। तापसी का यह इंडो-वेस्टर्न लुक हमें बहुत पसंद आया। स्टाइलिस्ट देवकी ने शुभिका के इस हाई वेस्ट धोती पैंट्स को मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया। धोती और क्रॉप टॉप पर मल्टी-कलर के पैचेज़ काफी अच्छे लग रहे हैं। पैरों में जूती और नो ज्वेलरी लुक में तापसी बेहद प्यारी लग रही हैं।

6 अनन्या पांडे

मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में चंकी पांडे की बेटी अनन्या काफी सुन्दर नज़र आ रही हैं। मजेंटा पिंक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। कॉन्ट्रास्ट के लिए ऑफ-व्हाइट गोल्डन दुपट्टा चुनना भी अनन्या की अच्छी चॉइस है। लाइट मेकअप और नो ज्वेलरी के साथ अनन्या बेहद सुन्दर दिख रही हैं।

7 गौहर ख़ान

येलो कलर इन दिनों फैशन की दुनिया में राज कर रहा है। जिसे इस सप्ताह गौहर ख़ान ने भी कैरी किया। पिंक और गोल्डन लेस की डिटेलिंग के साथ पंखुड़ी जैन का यह येलो लहंगा काफी खूबसूरत है। फ्रंट साइड ओ-कट के स्टाइलिश टॉप को गौहर ने ब्राइट पिंक और गोल्डन दुपट्टे के साथ कैरी किया है। नारायण ज्वेलर्स की ज्वेलरी के साथ गौहर को स्टाइल किया है स्टाइलिस्ट देवकी ने।

सोनम कपूर कटरीना कैफ करीना कपूर Taapsee pannu Ananya pande Indian look