एयरपोर्ट पर दिखा सोनम का स्टाइलिश और दीपिका का क्लासी अवतार, जैकलिन, रानी और आलिया भी थीं मौजूद

जैकलिन फर्नांडिस, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, कोई कैजुअल तो कोई अपने स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर दिखा, आइये आपको दिखाते हैं एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक।

 
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-31, 13:15 IST
airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora main

हर वीक की तरह इस वीक भी बॉलीवुड के तमाम सितारे एयरपोर्ट पर अपने फैशनेबल अंदाज में नज़र आए। जैकलिन फर्नांडिस, सोनम कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक कोई कैजुअल तो कोई अपने स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर दिखा, आइये दिखाते हैं एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक-

जैकलिन फर्नांडिस

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

तीन-चौथाई लेंथ के डेनिम के साथ जैकलिन फर्नांडिस ब्लैक इनर टॉप के साथ ऑलिव ग्रीन जैकेट कैरी किया है। ब्लैक बैग और ब्लैक फुटवियर को मैच करते हुए उन्होंने ब्लैक शेड्स भी कैरी किये। ब्राउन वेवी हेयर्स और लिप ग्लॉस में जैकलिन बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।

दीपिका पादुकोण

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

जल्द ही दुल्हन बनने वाली दीपिका पादुकोण अपने आपको हमेशा बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं, चाहे जगह कोई भी हो। एंकल लेंथ डेनिम और व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने कैरी किया यह ख़ूबसूरत लॉन्ग फॉर्मल स्टाइल का जैकेट! ब्लैक शेड्स और ब्लैक शूज़ के साथ हैंड बैग भी दीपिका के इस स्टाइलिश और क्लासी लुक का हिस्सा थे।

शिल्पा शेट्टी

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

एंकल लेंथ की डेनिम के साथ शिल्पा ने फ्रंट नॉटेड पिंक शर्ट को बड़ी सिंपल तरीके से कैरी किया है। ग्लासेज़ और न्यूड रंग के शूज़ भी शिल्पा के एयरपोर्ट लुक को कम्फर्टेबल टच दे रहे है। रेड लिपस्टिक और खुले बालों में भी शिल्पा बहुत अच्छी लग रही हैं।

मलाइका अरोरा

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

कम्फर्टबल होकर ट्रेवल करना ही मलाइका का फंडा है और वो हर बार एयरपोर्ट पर इसी तरह के कम्फर्टबेल लुक में नज़र आती हैं। रेड चेक पैंट के साथ मलाइका ने ब्लैक क्रॉप टॉप मैच किया। ब्लैक बैग, ब्लैक शेड्स और ब्लैक शूज़ भी मलाइका के इस लुक को बेहतर बना रहे हैं।

आलिया भट्ट

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

वाइड लेंथ के लूज़ डेनिम पर व्हाइट कलर जंचता है और यह बात आलिया भट्ट बेहद अच्छी तरह जानती हैं। व्हाइट टी-शर्ट के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक शेड्स पहने और पैरों में भी ब्लैक हील्स नज़र आ रही हैं। सिंपल खुले स्ट्रेट बाल और नो मेकअप वाले लुक में आलिया बहुत अच्छी लग रही हैं।

सोनम कपूर

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora inside

फैशनिस्टा सोनम कपूर भी अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत सीरियस लेती हैं। मस्टर्ड येलो पैंट्स के साथ ब्लैक टॉप और मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक शेड्स, बैग और हैट भी उनके इस लुक को स्टाइलिश बना रहा हैं। रेड लिपस्टिक तो हमेशा ही सोनम की फेवरेट रही है।

रानी मुखर्जी

airport look sonam kapoor alia bhatt bipasha basu jacqueline fernandis rani  mukherjee deepika padukone shilpa shetty malaika arora

ऑल ब्लैक अवतार में रानी मुखर्जी भी हमें एयरपोर्ट पर दिखीं। ब्लैक बॉडी फिट लैगिंग्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक शूज़ के साथ उन्होंने ब्लैक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है। ब्राउन शेड्स और लाइट पिंक लिपस्टिक भी रानी के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

Recommended Video

All Images Courtesy: Yogen Shah

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP