हर वीक की तरह इस वीक भी बॉलीवुड के तमाम सितारे एयरपोर्ट पर अपने फैशनेबल अंदाज में नज़र आए। जैकलिन फर्नांडिस, सोनम कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक कोई कैजुअल तो कोई अपने स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर दिखा, आइये दिखाते हैं एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक-
जैकलिन फर्नांडिस
तीन-चौथाई लेंथ के डेनिम के साथ जैकलिन फर्नांडिस ब्लैक इनर टॉप के साथ ऑलिव ग्रीन जैकेट कैरी किया है। ब्लैक बैग और ब्लैक फुटवियर को मैच करते हुए उन्होंने ब्लैक शेड्स भी कैरी किये। ब्राउन वेवी हेयर्स और लिप ग्लॉस में जैकलिन बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।
दीपिका पादुकोण
जल्द ही दुल्हन बनने वाली दीपिका पादुकोण अपने आपको हमेशा बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं, चाहे जगह कोई भी हो। एंकल लेंथ डेनिम और व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने कैरी किया यह ख़ूबसूरत लॉन्ग फॉर्मल स्टाइल का जैकेट! ब्लैक शेड्स और ब्लैक शूज़ के साथ हैंड बैग भी दीपिका के इस स्टाइलिश और क्लासी लुक का हिस्सा थे।
शिल्पा शेट्टी
एंकल लेंथ की डेनिम के साथ शिल्पा ने फ्रंट नॉटेड पिंक शर्ट को बड़ी सिंपल तरीके से कैरी किया है। ग्लासेज़ और न्यूड रंग के शूज़ भी शिल्पा के एयरपोर्ट लुक को कम्फर्टेबल टच दे रहे है। रेड लिपस्टिक और खुले बालों में भी शिल्पा बहुत अच्छी लग रही हैं।
मलाइका अरोरा
कम्फर्टबल होकर ट्रेवल करना ही मलाइका का फंडा है और वो हर बार एयरपोर्ट पर इसी तरह के कम्फर्टबेल लुक में नज़र आती हैं। रेड चेक पैंट के साथ मलाइका ने ब्लैक क्रॉप टॉप मैच किया। ब्लैक बैग, ब्लैक शेड्स और ब्लैक शूज़ भी मलाइका के इस लुक को बेहतर बना रहे हैं।
आलिया भट्ट
वाइड लेंथ के लूज़ डेनिम पर व्हाइट कलर जंचता है और यह बात आलिया भट्ट बेहद अच्छी तरह जानती हैं। व्हाइट टी-शर्ट के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक शेड्स पहने और पैरों में भी ब्लैक हील्स नज़र आ रही हैं। सिंपल खुले स्ट्रेट बाल और नो मेकअप वाले लुक में आलिया बहुत अच्छी लग रही हैं।
सोनम कपूर
फैशनिस्टा सोनम कपूर भी अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत सीरियस लेती हैं। मस्टर्ड येलो पैंट्स के साथ ब्लैक टॉप और मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक शेड्स, बैग और हैट भी उनके इस लुक को स्टाइलिश बना रहा हैं। रेड लिपस्टिक तो हमेशा ही सोनम की फेवरेट रही है।
रानी मुखर्जी
ऑल ब्लैक अवतार में रानी मुखर्जी भी हमें एयरपोर्ट पर दिखीं। ब्लैक बॉडी फिट लैगिंग्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक शूज़ के साथ उन्होंने ब्लैक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है। ब्राउन शेड्स और लाइट पिंक लिपस्टिक भी रानी के एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों