herzindagi
Deepika Padukone new year party Look

सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और अनन्‍या पांडे से लें न्‍यू ईयर पार्टी लुक्‍स के खास टिप्‍स

अगर आप को भी इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में शामिल होना है और आप इसके लिए कोई सुंदर सा आउटफिट तलाश रही हैं तो एक नजर यहां जरूर डालें। 
Editorial
Updated:- 2019-12-09, 13:29 IST

वर्ष 2019 का आखरी महीना यानि दिसंबर चल रहा है। लोगों ने नए वर्ष को धूम-धाम से मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। महिलाएं तो न्‍यू ईयर पार्टी के लिए शॉपिंग भी करने लगी हैं। ऐसे में हम उन महिलाओं की मदद करना चाहते हैं जो इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में बॉलीवुड स्‍टाइल और लुक्‍स को तलाश रही हैं। 8 दिसंबर को हुए स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ स्‍टाइलिश लुक्‍स सामने आए हैं जिनको आप इस बार न्‍यू ईयर पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं। तो चलिए इन एक्‍ट्रेसे के लुक्‍स की एक झलक आपको भी दिखाते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

At Star screen awards #deepikapadukone #starscreenawards #starscreenawards2019 . . . #deepikapadukonehot #deepikapadukonefc #deepikapadukonefans #deepikapadukonesexy #deepikapadukonefan #deepikapadukonesingh #deepikapadukonecloset #deepika #deepikahot . . . bay. #bollywood #bollywoodhot #bollywoodhotness #bollywooddance #bollywoodstylefile #bollywoodstars #bollywoodmemes #bollywoodactors #bollywoodmovies #bollywoodactoractress #memez #memesdaily #mumbaidaily #mumbai #mumbaidairies #pinkvilla #hotbollywood #hotbollywoodactress

A post shared by Entertainment Diaries (@enterlods1) onDec 8, 2019 at 9:41pm PST

दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में बेहद स्‍टालिश अंदाज में नजर आईं। उन्‍होंने स्‍लीक ब्‍लैक गाउन पहना हुआ था जो कि फैशन डिजाइनर Alex Perry ने डिजाइन किया था। सिंगल शोल्‍डर कट्स स्‍लीव्‍स वाले इस गाउन में दीपिका पादुकोण बहुत ही ज्‍यादा स्‍टनिंग नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं सभी कि निगाहें दीपिका पादुकोण के नए हेयर स्‍टाइल पर टिक कर रह गईं। इस बार न्‍यू ईयर पार्टी के लिए आप भी दीपिका पादुकोण के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। आपको कई लोकल और इंटरनैशनल ब्रांड्स में मरमैड फिट और एग्‍जेरेटेड स्‍लीव्‍ज वाले गाउन मिल जाएंगे। रेड गाउन में ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर के खूबसूरत लुक्स देखिए

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में गाउन पहनने का है मन, मलाइका के इस लुक से लें इंस्पिरेशन

 

 

 

View this post on Instagram

The Stance & The Glance at the Red Carpet is Killing it . #KiaraAdvani Stuns in Black at the Red Carpet of #StarScreenAwards @kiaraaliaadvani #starscreenawards2019 #BollywoodCelebs #Screenawards @stardom22ent #stardom22 #stardom22entertainment

A post shared by Stardom 22 (@stardom22ent) onDec 8, 2019 at 9:41pm PST

कियारा अडवाणी 

अगर आपको ब्‍लैक लुक वाला ही गाउन पहनना है तो आप आपको एक बार कियारा अडवाणी के बयूटीफुल ब्‍लैक गाउन पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। यह गाउन आपका दिल ही चुरा लेगा। नेट एम्‍ब्रॉयडरी डिटेलिंग और सिंगल शोल्‍डर कट के साथ बो स्‍टाइल वाले इस गाउन की हेम लाइन फ्लेयर्ड और थाई हाई स्लिट है। इस गाउन में कियारा अडवाणी बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। फ्लोर लेंथ गाउन्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं माधुरी, ऐश्वर्या, आलिया, करीना। 

इसे जरूर पढ़ें: 800 की रेंज में घर बैठे पाइए ये 5 डिजाइनर गाउन और दीवाली पर दिखें सबसे खूबसूरत

 

 

 

View this post on Instagram

At Star screen award #SaraAliKhan #StarScreenAward #starscreenawards2019 . . . #saraalikhan #saraalikhan #saraalikhanfc #saraalikhanpataudi #saraalikhanvideo #saraalikhanhot #saraalikhan95 #saraalikhanfan #saraalikhanfans #saraalikhanofficial #sara . bay. #bollywood #bollywoodhot #bollywoodhotness #bollywooddance #bollywoodstylefile #bollywoodstars #bollywoodmemes #bollywoodactors #bollywoodmovies #bollywoodactoractress #mumbaidaily #mumbai #mumbaidairies #pinkvilla #bolly #hotbollywood #hotbollywoodactress

A post shared by Entertainment Diaries (@enterlods1) onDec 8, 2019 at 9:40pm PST

 

सारा अली खान 

सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्‍म केदारनाथ से डेब्‍यू किया था और इसके बाद उनकी फिल्‍म सुपर डुपर हिट हुई थी। सारा अली खान को इंडस्‍ट्री में सिंपल और सोवर लुक के लिए पहचाना जाता है मगर, इस तस्‍वीर में वह काफी ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। उन्‍होंने सिल्‍वर ट्यूब ड्रेस पहनी है जिसमें लॉन्‍ग ट्रेन बैक में नजर आ रही है। उनका यह लुक काफी एप्रीशिएट किया जा रहा है। आप भी इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में सारा अली खान की तरह ट्यूब गाउन पहन सकती हैं इसके साथ आप उनकी तरह स्‍पार्कल हील्‍स और ड्रॉप ईयरिंग्‍स भी पहन सकती हैं। सारा अली खान के 5 ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं आइडिया

 

 

 

View this post on Instagram

@ananyapanday Gown - @gauriandnainika Earrings - @sapnamehtajewellery Styled by - @stylebyami @shnoy09 #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #indianfashionblogger #delhidiaries #bollywoodstylefile #ananyapandey #gauriandnainika #starscreenawards2019

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 8, 2019 at 7:52pm PST

अनन्‍या पांडे 

अन्‍न्‍या पांडे ने भी इस तस्‍वीर में बेहद ग्‍लैमरस लुक वाला ब्‍लैक गाउन पहना है। फैशन डिजाइनर Gauri & Nainika द्वारा डिजाइन किया गए इस गाउन में अनन्‍या पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाउन को shimmery multi-tiered detail और भी खूबसूरत बना रही हैं । इस गाउन के साथ अनन्‍या पांडे ने हाई मेसी बन बनाया है।

 

अनन्‍या का यह लुक आप भी ट्राय कर सकती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

@kritisanon Gown - @yousef_aljasmi at @vandafashionagency Earrings - @irasvajewellery Rings - @kohinoorjewellersagra @om_jewellers Styled by - @sukritigrover #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #indianfashionblogger #delhidiaries #bollywoodstylefile #kritisanon #yousefaljasmi #starscreenawards2019

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 8, 2019 at 7:28pm PST

 

कृति सेनन 

कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो आप कृति सेनन की इस लुक को एक बार जरूर देखें। उनका ग्लिटरी फिगर हैंगिंग आउटफिट आपको बहुत ही पसंद आएगा।

 

यह गाउन फैशन डिजाइनर Yousef Al Jasmi ने तैयार किया है। इस गाउन के साथ कृति ने मिनिमल एक्‍सेसरीज और रेड लिपस्टिक कैरी की है। 

 

 

 

View this post on Instagram

@bhumipednekar Gown - @gauriandnainika Jewelry - @anmoljewellers Styled by - @pranita.abhi #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #indianfashionblogger #delhidiaries #bollywoodstylefile #bhumipednekar #gauriandnainika

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 8, 2019 at 8:40pm PST

 

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर से भी आप न्‍यू ईयर स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं। हलही में वह स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में गोल्‍डन कलर के गाउन में नजर आईं। उनका यह गाउन फैशन डिजइनर Gauri & Nainika ने डिजाइन किया था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।