सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और अनन्‍या पांडे से लें न्‍यू ईयर पार्टी लुक्‍स के खास टिप्‍स

अगर आप को भी इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में शामिल होना है और आप इसके लिए कोई सुंदर सा आउटफिट तलाश रही हैं तो एक नजर यहां जरूर डालें। 

Deepika Padukone new year party Look

वर्ष 2019 का आखरी महीना यानि दिसंबर चल रहा है। लोगों ने नए वर्ष को धूम-धाम से मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। महिलाएं तो न्‍यू ईयर पार्टी के लिए शॉपिंग भी करने लगी हैं। ऐसे में हम उन महिलाओं की मदद करना चाहते हैं जो इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में बॉलीवुड स्‍टाइल और लुक्‍स को तलाश रही हैं। 8 दिसंबर को हुए स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ स्‍टाइलिश लुक्‍स सामने आए हैं जिनको आप इस बार न्‍यू ईयर पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं। तो चलिए इन एक्‍ट्रेसे के लुक्‍स की एक झलक आपको भी दिखाते हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में बेहद स्‍टालिश अंदाज में नजर आईं। उन्‍होंने स्‍लीक ब्‍लैक गाउन पहना हुआ था जो कि फैशन डिजाइनर Alex Perry ने डिजाइन किया था। सिंगल शोल्‍डर कट्स स्‍लीव्‍स वाले इस गाउन में दीपिका पादुकोण बहुत ही ज्‍यादा स्‍टनिंग नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं सभी कि निगाहें दीपिका पादुकोण के नए हेयर स्‍टाइल पर टिक कर रह गईं। इस बार न्‍यू ईयर पार्टी के लिए आप भी दीपिका पादुकोण के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। आपको कई लोकल और इंटरनैशनल ब्रांड्स में मरमैड फिट और एग्‍जेरेटेड स्‍लीव्‍ज वाले गाउन मिल जाएंगे।रेड गाउन में ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर के खूबसूरत लुक्स देखिए

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में गाउन पहनने का है मन, मलाइका के इस लुक से लें इंस्पिरेशन

कियारा अडवाणी

अगर आपको ब्‍लैक लुक वाला ही गाउन पहनना है तो आप आपको एक बार कियारा अडवाणी के बयूटीफुल ब्‍लैक गाउन पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। यह गाउन आपका दिल ही चुरा लेगा। नेट एम्‍ब्रॉयडरी डिटेलिंग और सिंगल शोल्‍डर कट के साथ बो स्‍टाइल वाले इस गाउन की हेम लाइन फ्लेयर्ड और थाई हाई स्लिट है। इस गाउन में कियारा अडवाणी बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। फ्लोर लेंथ गाउन्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं माधुरी, ऐश्वर्या, आलिया, करीना।

इसे जरूर पढ़ें: 800 की रेंज में घर बैठे पाइए ये 5 डिजाइनर गाउन और दीवाली पर दिखें सबसे खूबसूरत

सारा अली खान

सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्‍म केदारनाथ से डेब्‍यू किया था और इसके बाद उनकी फिल्‍म सुपर डुपर हिट हुई थी। सारा अली खान को इंडस्‍ट्री में सिंपल और सोवर लुक के लिए पहचाना जाता है मगर, इस तस्‍वीर में वह काफी ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। उन्‍होंने सिल्‍वर ट्यूब ड्रेस पहनी है जिसमें लॉन्‍ग ट्रेन बैक में नजर आ रही है। उनका यह लुक काफी एप्रीशिएट किया जा रहा है। आप भी इस बार न्‍यू ईयर पार्टी में सारा अली खान की तरह ट्यूब गाउन पहन सकती हैं इसके साथ आप उनकी तरह स्‍पार्कल हील्‍स और ड्रॉप ईयरिंग्‍स भी पहन सकती हैं।सारा अली खान के 5 ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं आइडिया

अनन्‍या पांडे

अन्‍न्‍या पांडे ने भी इस तस्‍वीर में बेहद ग्‍लैमरस लुक वाला ब्‍लैक गाउन पहना है। फैशन डिजाइनर Gauri & Nainika द्वारा डिजाइन किया गए इस गाउन में अनन्‍या पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाउन को shimmery multi-tiered detail और भी खूबसूरत बना रही हैं । इस गाउन के साथ अनन्‍या पांडे ने हाई मेसी बन बनाया है।

अनन्‍या का यह लुक आप भी ट्राय कर सकती हैं।

कृति सेनन

कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो आप कृति सेनन की इस लुक को एक बार जरूर देखें। उनका ग्लिटरी फिगर हैंगिंग आउटफिट आपको बहुत ही पसंद आएगा।

यह गाउन फैशन डिजाइनर Yousef Al Jasmi ने तैयार किया है। इस गाउन के साथ कृति ने मिनिमल एक्‍सेसरीज और रेड लिपस्टिक कैरी की है।

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर से भी आप न्‍यू ईयर स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं। हलही में वह स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स में गोल्‍डन कलर के गाउन में नजर आईं। उनका यह गाउन फैशन डिजइनर Gauri & Nainika ने डिजाइन किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP