टीवी एक्ट्रेस सृति झा शौर्य और सुहानी, ज्योति, बालिका वधु और कुंडली भाग्य जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कुमकुम भाग्य ने सृति के फेम को काफी बढ़ाया। इस सीरियल के बाद से घर-घर में लोग सृति को प्रज्ञा के नाम से जानने लगे। इस सीरियल में सृति और शब्बीर आहलूवालिया की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस सीरियल में सृति ने एक बेहद सिंपल लड़की का किरदार निभाया था। सीरियल की तरह ही रियल लाइफ में भी सृति काफी सिंपल रहना पसंद करती हैं और इसलिए उनके लुक्स को आम लड़कियां अपने वार्डरोब का हिस्सा बेहद आसानी से बना सकती हैं। आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस सृति झा के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने समर वार्डरोब का हिस्सा बेहद आसानी से बना सकती हैं-
पहला लुक
इस लुक में सृति ने व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस कैरी की है। जिसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जैकेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस केजुअल लुक में सृति बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। ब्लैक ग्लैडिएटर और नो मेकअप लुक से सृति ने अपने स्टाइल को कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें:टीवी की Vamps का fashion statement हीरोइन्स से भी आगे हैं
दूसरा लुक
सृति का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में सृति ने pinupbyastha द्वारा डिजाइन किया गया रेड कलर का गाउन कैरी किया है। इस गाउन की स्लीव्स को एक माडर्न लुक दिया गया है, वहीं बॉटम से वन साइड स्लिट इस गाउन लुक लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। इस लुक में सृति ने व्हाइट स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मेकअप में रेड लिप्स लुक रखा है। सृति के इस लुक को ankiitaapatel ने स्टाइल किया है।
तीसरा लुक
सृति का यह लुक भी समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। nikhitatandon द्वारा डिजाइन किए गए इस शार्ट ड्रेस में सृति का एक डिफरेंट लुक नजर आ रहा है। इस ब्लैक एंड व्हाइट शार्ट ड्रेस के साथ सृति ने बेहद लाइट मेकअप किया है और हेयर्स को पोनीटेल लुक दिया है। वहीं एसेसरीज में सृति ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए हैं।
चौथा लुक
अगर आप समर्स में केजुअल में भी ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं तो आप सृति के इस लुक को देखें। इस लुक में सृति ने vinita.official द्वारा डिजाइन किया हुआ अनारकली ड्रेस पहनी है। जार्जेट फैब्रिक की इस ड्रेस को फुल स्लीव्स लुक दिया गया है। इसके साथ सृति ने नो मेकअप और ओपन हेयर लुक रखा है।
इसे भी पढ़ें:कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सृति झा असल जिंदगी में हैं काफी मस्त, जानिए कैसे
पांचवां लुक
इस लुक में सृति ने शरारा स्टाइल सूट कैरी किया है, जिसे आप किसी भी पार्टी में बेहद आसानी से पहन सकती हैं। vinita.official द्वारा डिजाइन किए गए इस ग्रीन सूट के साथ सृति ने व्हाइट चुनरी टीमअप की है। इस जार्जेट सूट में swarovski वर्क किया गया है। वहीं नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स में सृति काफी खूबसूरत लग रही हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@itisriti,vinita.official,Insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों