सारा अली खान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। पहली ही फिल्म से सारा को काफी प्यार मिला। इसके बाद सिम्बा और लव आजकल में भी सारा के काम को काफी सराहा गया। चूंकि सारा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की। सारा एक्टिंग को लेकर जितनी सीरियस रहती हैं, रियल लाइफ में वह उतनी ही क्यूट और नटखट हैं। वैसे उनकी यह क्यूटनेस उनके लुक से भी झलकती है। सारा अपने लुक्स में कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और उनका हर लुक पहले से बेहतर होता है।
वैसे उनके लुक को स्टाइल को निखारने में उनके हेयरस्टाइल का भी एक अहम् रोल है। सारा सिर्फ मेकअप ही नहीं, हेयरस्टाइल को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अगर आप भी सारा अली खान की फैन हैं और उनकी तरह क्यूट दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके पोनीटेल हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको सारा अली खान के कुछ बेहतरीन हेयस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आप एक यंग व क्यूट लुक देंगे-
सारा का यह पोनीटेल लुक यकीनन काफी स्टाइलिश है। इस लुक को आप सिर्फ केजुअल ही नहीं, बल्कि पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती है। इस स्टाइल में सारा ने पहले बालों को वेव्स लुक दिया है। इसके बाद पोनीटेल स्टाइल बनाया है। वहीं फ्रंट से सारा ने स्ट्रैंड भी निकाले हैं, जो उसे हेयरस्टाइल को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड दीवाज की तरह बनाएं यह पोनीटेल हेयरस्टाइल और दिखें ट्रेंडी
इस तरह के हेयरस्टाइल को हम सभी ने बचपन में बनाया ही है, लेकिन यंग गर्ल्स पर भी यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप बालों को पहले कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड से पोनीटेल बनाएं। सारा का यह स्टाइल कॉलेज गोइंग गर्ल्स केजुअल लुक में आसानी से बना सकती हैं।
अगर आप एक ऐसा पोनीटेल स्टाइल बनाना चाहती हैं जो किसी भी तरह की आउटफिट पर अच्छा लगे तो आप सारा की तरह इस पोनीटेल स्टाइल को बना सकती हैं। इस पोनीटेल लुक को क्रिएट करने के लिए पहले सारा ने सभी बालों को लाइट कर्ल्स किया है। इसके बाद फ्रंट से बाल लेते हुए पोनीटेल बनाया है और पीछे के बालों को यूं ही ओपन रखा है।
इसे भी पढ़ें: पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं यह हेयरस्टाइल
अगर आप एक बिल्कुल डिफरेंट लुक चाहती हैं या फिर अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। सारा ने इस लुक में बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है। यह हेयरस्टाइल देखने में जितना क्यूट लगता है, इसे बनाना उतना ही आसान है। आप महज दस सेकंड में इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें और फिर सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड पोनीटेल बनाएं। अब आप दोनों पोनीटेल में एक-एक इंच की दूरी पर रबर लगाएं। सारा ने इस लुक में व्हाइट रबरबैंड का यूज किया है। आप चाहें तो डिफरेंट कलर्स के रबरबैंड को यूज करें। इससे आपका पोनीटेल काफी कलरफुल लगेगा।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit:(@iansta,saraalikhan95)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।