किसी भी movie या फिर TV serials में lead actors और विलेन का रोल सबसे ज्यादा खास होता है। जितना फोकस लीड पर होता है उतना ही विलेन पर भी होता है। क्योंकि बिना विलेन के script अधूरी सी लगती हैं। बल्कि ऐसा कहा जाता है कि विलेन जितना strong होगा show उतना ही हिट होगा। हिंदी movies में ज्यादातर male actor विलेन होते हैं, लेकिन हमारे TV serials में विलेन का रोल हमेशा खूबसूरत हसीनाएं ही प्ले करती हैं।
सीरियल्स की विलेन काफी हॉट, ग्लैमरस और खूबसूरत होती हैं। कई सीरियल्स में तो विलेन के आगे लीड एक्ट्रेस भी फीकी लगती है। फिर चाहे फीमेल विलेन की ब्यूटी की बात हो या फिर उनके मेकअप और स्टाइल की बात हो। आज हम आपको ऐसी 6 हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने Negative characters के दम पर भी लोगों को अपना फैन बनाया है।
टीवी की Vamps का fashion statement हीरोइन्स से भी आगे हैं
सीरियल्स की विलेन काफी हॉट, ग्लैमरस और खूबसूरत होती हैं।