herzindagi

टीवी की Vamps का fashion statement हीरोइन्स से भी आगे हैं

किसी भी movie या फिर TV serials में lead actors और विलेन का रोल सबसे ज्यादा खास होता है। जितना फोकस लीड पर होता है उतना ही विलेन पर भी होता है। क्योंकि बिना विलेन के script अधूरी सी लगती हैं। बल्कि ऐसा कहा जाता है कि विलेन जितना strong होगा show उतना ही हिट होगा। हिंदी movies में ज्यादातर male actor विलेन होते हैं, लेकिन हमारे TV serials में विलेन का रोल हमेशा खूबसूरत हसीनाएं ही प्ले करती हैं। <br /><br />सीरियल्स की विलेन काफी हॉट, ग्लैमरस और खूबसूरत होती हैं। कई सीरियल्स में तो विलेन के आगे लीड एक्ट्रेस भी फीकी लगती है। फिर चाहे फीमेल विलेन की ब्यूटी की बात हो या फिर उनके मेकअप और स्टाइल की बात हो। आज हम आपको ऐसी 6 हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने Negative characters के दम पर भी लोगों को अपना फैन बनाया है।

Rashmi Upadhyay

Her Zindagi Editorial

Updated:- 26 Sep 2017, 14:09 IST

लीना जुमानी - 'कुमकुम भाग्य'

Create Image :

Z TV के शो कुमकुम भाग्य में लीना जुमानी तनु का रोल प्ले करती है। सीरियल में Negative character प्ले कर रही तनु, लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की इस प्रेम कहानी में नफरत के बीज बाने का काम करती है। सेक्सी हदाओं और क्यूट फेस की रेस में लीना जुमानी लीड एक्टर श्रीति झा को भी पीछे कर देती है। लीना जुमानी का फैशन स्टाइल सबसे डिफ्रेंट है। लीना सीरियल में ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं। उनके इसी स्टाइल की वजह से उनकी काफी अच्छी fans following है।

उर्वशी ढोलकिया - 'कसौटी जिंदगी की'

Create Image :

अगर टीवी की सबसे परफेक्ट फीमेल विलेन की बात करें तो उसमें सबसे पहले नाम उर्वशी ढोलकिया का आता है। सीरियल 'कसौटी जिंदगी की" में कमोलिका के character से घर-घर में हिट हुई उर्वशी को काफी पसंद किया जाता है। उर्वशी के सीरियल चाहे 'कभी सौतन कभी सहेली' की बात करें या फिर 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल की बात करें। हर जगह उर्वशी की पर्सनेलिटी लीड एक्ट्रेस पर भारी पड़ी है। भले ही उर्वशी आज किसी सीरियल का हिस्सा ना हो लेकिन जब भी टॉप निगेटिव character की बात होती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है।

अनिता हसनंदानी - 'ये है मोहब्बतें'

Create Image :

Star Plus के टॉप सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रमन और इशिता की जिंदगी में जहर घोलने वाली अनिता हसनंदानी टीवी शो में भले ही Negative character प्ले कर रही हो, लेकिन अपनी real life में लोग उनसे काफी प्यार करते हैं। सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में अनीता काफी डिजाइनर्स साड़ी में नजर आती हैं। सिर्फ साड़ी ही नहीं अनिता के ब्लाउज और जूलरी भी काफी डिफ्रेंट होती हैं। अनिता की instagram पर भी अच्छी खासी following है। अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदा की वजह से अनिता अक्सर limelight में रहती है।

अदा खान - 'नागिन'

Create Image :

अदा खान टीवी सीरियल्स की सबसे खूबसूरत विलेन कही जाती हैं। सीरियल नागिन-2 को हिट कराने में अदा खान की बोल्ड पर्सनेलिटी का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है। नागिन 2 में मौनी रॉय के साथ अदा खान विलेन के रोल में है। अदा खान इस शो में नागिन शेषा बनी है, इस ग्लैमरस नागिन को audience काफी पसंद करती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अदा खान की हर ‘अदा’ पर लोग फिदा हैं। फिर चाहे अदा का dressing sense हो या फिर हाईलाइटिड मेकअप हो।

काम्या पंजाबी - 'शक्ति-एक एहसास की'

Create Image :

काम्या पंजाबी अपने निगेटिव केरेक्टर के लिए शुरू से ही फेमस है। काम्या ने कई सीरियल्स में निगेटिव केरेक्टर प्ले किया है। आजकल काम्या कलर्स के शो शक्ति- एक एहसास की में विलेन का रोल निभा रही हैं। टीवी के सीरियल 'बनू में तेरी दुल्हन' में काम्या 'सिंदूरा प्रताप सिंह' का रोल प्ले कर चुकी हैं। इस शो के लिए उन्हें बेस्ट निगेटिव केरेक्टर प्ले करने का अवॉर्ड भी मिला था। शो के अलावा भी काम्या अपनी पर्सनल लाइफ में अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं। काम्या का signature style भी साड़ी है।

रश्मि देसाई - 'उतरन'

Create Image :

रश्मि देसाई की खूबसूरती के आगे अच्छी खासी एक्ट्रेसिस भी पानी भरती हैं। अपने दमदार अदाकारी और क्यूट स्माइल के वजह से रश्मि हर बार लीड एक्टर पर भारी पड़ती है। सीरियल 'उतरन' में 'तपस्या' के रोल से रश्मि काफी हिट हुई हैं। उतरन के बाद रश्मि सीरियल 'अधूरी कहानी हमारी' में एक डायन के रोल में हैं। जिसे audience काफी प्यार दे रही है। रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेसेस ही पहनती हैं। जिसमें साड़ी, सूट और स्कर्ट-टॉप फेमस है।