श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी के वार्डरोब से लें शार्ट ड्रेस लुक आईडियाज

अगर आप समर्स में शार्ट ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो पहले श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी के वार्डरोब पर एक बार नजर जरूर डालें। 

actress shweta tiwari daughter palak tiwari dress looks

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भले ही अभी तक परदे पर नजर ना आई हों, लेकिन वह किसी बॉलीवुड स्टार किड्स से कम नहीं हैं। पलक अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी उनके फैशन सेंस को लेकर। पलक तिवारी यकीनन बेहद ही स्टाइलिश है और ऐसे में अगर यंग गर्ल्स को अपना वार्डरोब अपडेट करना हो तो वह एक बार पलक तिवारी के स्टाइल और उनके लुक्स को देख सकती हैं। चूंकि अभी गर्मियों का मौसम है तो ऐसे में यंग गर्ल्स सबसे ज्यादा शार्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि यह उन्हें एक स्टाइलिश, कंफर्टेबल और कूल लुक देता है। तो पलक के वार्डरोब में शार्ट ड्रेसेस ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पलक के वार्डरोब में शार्ट ड्रेसेस का एक बिग कलेक्शन है। इतना ही नहीं, पलक शार्ट ड्रेस पहनते समय एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। वह कलर्स से लेकर डिफरेंट स्टाइल में शार्ट ड्रेस पहनती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-

पहला लुक

shweta tiwari daughter palak tiwari short dress style inside

इस लुक में पलक ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस डीप नेक शार्ट ड्रेस को फ्रिंज लुक दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ पलक ने कोई भी एसेसरीज कैरी नहीं की है। वहीं मेकअप में पलक ने ब्राउन के डिफरेंट शेड्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। हेयर्स को पलक ने ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें:Tailored Romper में दिखीं श्वेता तिवारी की बेटी, पलक का लुक हुआ वायरल

दूसरा लुक

actress shweta tiwari daughter palak tiwari short dress looks ins

इस लुक में पलक ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने शार्ट स्कर्ट को टीमअप किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने व्हाइट हील्स और व्हाइट बैग का सहारा लिया है। इस लुक में पलक नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं और हेयर्स को उन्होंने ओपन लुक दिया है।

तीसरा लुक

shweta tiwari daughter palak tiwari short dress looks inside

पलक का यह लुक यकीनन काफी ऑसम है और अगर आप पार्टी में अपने स्टाइल की छाप छोड़ना चाहती हैं तो पलक के इस लुक को जरूर देखें। इस लुक में पलक ने sheinofficial ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस ब्लैक शार्ट ड्रेस में स्लीव्स को एकदम यूनिक लुक दिया गया है। वहीं इसके साथ पलक ने ब्लैक पम्पस पहने हैं। नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स में पलक बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:स्टाइल के मामले में स्टार्स को मात देती हैं पलक तिवारी, न हो यकीन तो देखें यह तस्वीरें


चौथा लुक

tv actress shweta tiwari daughter palak tiwari short dress looks inside

पलक का यह लुक भी यंग गर्ल्स को काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में पलक ने मस्टर्ड येलो कलर का स्टाइलिश टॉप पहना है, जिसके साथ पलक ने ब्लू डेनिम शार्टस को टीमअप किया है। इसके साथ पलक ने मैचिंग शेड्स के ग्लैडिएटर कैरी किए हैं। इस लुक में पलक ने मेकअप नहीं किया है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

आपको पलक का कौन सा शार्ट ड्रेस लुक्स अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@palaktiwarii,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP