टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' से छोटे पर्दे पर आते ही छायी श्वेता तिवारी की बेटी भी अब अपनी मम्मी की तरह ही पॉपुलर हो रही हैं। उनके ग्लैमरस अवतार फैंस को क्रेज़ी कर रहे हैं। हाल ही में पलक तिवारी का ब्लैक हॉट अवतार वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पलक काफी एक्टिव रहती हैं। जिस तरह से आए दिन उनके फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं उसे देखकर तो बस फैंस को अब उनके डेब्यू का इंतज़ार है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक टीवी से अपना डेब्यू करेंगी या फिर बॉलीवुड फिल्मों से ये तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस तरह से वो अपने ग्लैमरस लुक को लेकर फैंस के बीच पॉपुलर हो रही हैं उससे उनकी मम्मी श्वेता जरुर खुश होंगी।
Image Courtesy: @palaktiwari/Instagram
पलक तिवारी ने इस फोटोशूट में जो Tailored Romper पहना है इसे उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया है। अपने लुक के सारे क्रेडिट को शेयर करते हुए पलक तिवारी ने इन ऑनलाइन ब्रांड को भी थैंक्यू किया है। उनका ये लुक जितना ग्लैमरस है उतना ही एलीगेंट भी हैं।
इसे जरुर पढ़ें-38 की उम्र में भी श्वेता तिवारी की तरह यंग दिखने के ब्यूटी और मेकअप टिप्स
हाई थाई रॉम्पर के साथ मैचिंग के हील्स और स्टाइलिश नेकपीस वाले इस लुक को पलक ने नेचूरल मेकअप लुक और ओपन हेयर के साथ टीमअप किया है। गले में लेसिस एक्सेसरी पहनने के अलावा उन्होंने और दूसरी कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं की है।
Image Courtesy: @palaktiwari/Instagram
'कसौटी ज़िंदगी की' की प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी की बेटी ना सिर्फ ग्लैमरस है बल्कि ये काफी इंटेलिजेंट भी है। भले ही स्कूल के बाद इन दिनों वो फैशन और स्टाइल की समझ डवेल्प कर रही हों लेकिन श्वेता तिवारी ने उन्हें उनकी पढ़ाई अच्छी तरह से करने की स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शन भीेदी हैं। पलक होशियार है और बात करें तो 10th क्लास में वो 80 परसेंट से भी ज्यादा स्कोर कर चुकी हैं।
पलक श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है लेकिन राजा चौधरी से डिवोर्स लेने के बाद श्वेता तिवारी ने ही अपनी बेटी की कस्टडी ली थी। अब श्वेता तिवारी दूसरी शादी कर चुकी हैं और उस शादी से उनका एक बेटा भी है और पलक अपनी मम्मी के साथ ही रहती हैं। अब टीवी की ग्लैमरस और संस्कारी बहू और बिग बॉस की विनर श्वेता तिवारी की बेटी अपनी मम्मी की तरह कितना नाम कमा पाती है या फिर उनसे भी अच्छा काम करेंगी इसका इंतज़ार तो उनके हर फैन को जरुर रहेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों