हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के ट्रेलर को महज 24 घंटे में ही 4.3 मिलियन लाइक्स मिल गए थे। इस फिल्म में सुशांत के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आने वाली हैं। वैसे तो बतौर लीड हीरोइन यह संजना की पहली फिल्म है। लेकिन सुशांत के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम करने से पहले भी संजना रणबीर कपूर और नरगिस फखरी स्टारर फिल्म रॉकस्टार में नजर आ चुकी हैं, जिसमें संजना ने नरगिस फखरी की बहन का किरदार निभाया था।
इसके अलावा फिल्म हिन्दी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी संजना सांघी ने काम किया है। वैसे तो दिल बेचारा फिल्म में वह एक कैंसर पेशेंट का किरदार निभा रही हैं और उनका लुक भी उनके किरदार के अनुसार ही गढ़ा गया है। लेकिन रियल लाइफ में संजना सांघी काफी स्टाइलिश हैं। उनके वार्डरोब में आपको वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर आउटफिट देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको एक्ट्रेस संजना सांघी के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे। तो चलिए देखते हैं संजना सांघी के कुछ बेहतरीन वेस्टर्न वियर लुक्स-
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी को-स्टार रहीं संजना सांघी ने दिया बॉलीवुड छोड़ने का संकेत, जानिए पूरी खबर
इस लुक में संजना ने स्ट्राइप्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। संजना ने ब्लू एंड व्हाइट कलर के स्ट्राइप्स जैकेट के साथ मैचिंग शार्टस को टीमअप किया है। संजना की इस जैकेट की खासियत यह है कि इसमें बैक साइड पर रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्स लुक है। इसके साथ सटल मेकअप रखा है और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं। वहीं हेयर्स को संजना ने मिडिल पार्टिंग ओपन लुक दिया है।
अगर आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में आप संजना के इस वेस्टर्न वियर लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में संजना ने रेड कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनी है। रेड कलर के वन स्लीव्स सीक्वेंस पेप्लम स्टाइल टॉप के साथ संजना ने मैचिंग रेड कलर सीक्वेंस पैंट पहनी है। वहीं मेकअप को संजना ने लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
इस लुक में संजना ने व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है, जिस पर ब्लू स्ट्राइप्स लुक दिया गया है। वहीं इसके साथ संजना ने ब्लू कलर की जैकेट पहनी है। वहीं एसेसरीज में संजना ने ईयररिंग्स और घड़ी पहनी है। मेकअप को संजना ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स में पोनीटेल बनाया है।
इसे भी पढ़ें: Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर में हैं ये 5 खास बातें
इस लुक में संजना ने रेड कलर का को-आर्ड सेट पहना है। रेड कलर के मैचिंग टॉप व पैंट के सज्ञथ संजना ने लॉन्ग जैकेट को भी टीमअप किया है। मेकअप में संजना ने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है। संजना का यह लुक यकीनन बेहद स्टाइलिश है।
आपको संजना का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sanjanasanghi96,Insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।