साउथ इंडियन फिल्मस में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली निक्की तम्बोली की बिग बॉस 14 के घर में रहने के बाद से ही फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। इन दिनों निक्की खतरों के खिलाड़ी शो में स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, निक्की के फैन्स सिर्फ उनकी ब्यूटी या एक्टिंग से ही प्रभावित नहीं होते, बल्कि उनका स्टाइल भी गजब का है।
दरअसल, वह ऐसे आउटफिट व लुक्स को प्राथमिकता देती हैं, जिन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसलिए अगर कोई फैन उनके लुक को रिक्रिएट भी करना चाहे तो वह आसानी से ऐसा कर सकता है।
अगर आप भी निक्की को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके लुक्स से आईडियाज लें। तो चलिए आज हम आपको निक्की के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो समर-परफेक्ट हो सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: 'Naked Dress' में गजब ढा रही हैं आपकी ये पसंदीदा एक्ट्रेसेस
क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स
समर्स में क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स एक ऐसा स्टाइल है जिसे कैरी करना हर लड़की को पसंद आता है। इस लुक में निक्की ने भी व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ पिंक शॉर्ट्स को टीमअप किया है। व्हाइट स्पोर्ट्स शूज और पिंक जैकेट की लेयरिंग से निक्की ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप निक्की के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो इस लुक में हाई पोनीटेल भी बना सकती हैं। वहीं जैकेट को स्किप करके आप डिफरेंट स्टाइल टॉप्स या टी-शर्ट को भी पहन सकती हैं।
बैकलेस टॉप विद डेनिम
अगर आप समर्स में एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो निक्की तंबोली का यह स्टाइल देखें। इस लुक में निक्की ने मल्टीकलर बैकलेस टॉप के साथ डेनिम को पेयर किया है। इस तरह के स्टाइलिश टॉप को पार्टी में पहनना एक अच्छा आईडिया है। आप इस टॉप के साथ स्कर्ट की पेयरिंग भी कर सकती हैं और एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
निक्की का यह लुक केजुअल्स से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में निक्की ने स्लीवलेस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को पहना है। जिसके साथ उन्होंने एसेसरीज फ्री लुक रखा है। आप केजुअल्स में इस लुक को यूं ही रिक्रिएट कर सकती हैं। वहीं अगर आप पार्टी में इस आउटफिट को पहन रही हैं तो रेड लिप्स लुक के साथ लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें। वहीं सिल्वर या ब्लैक हील्स आपके लुक को और भी खास बनाएंगी।
फ्लोरल पजामा सेट
इन दिनों हम सभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और ऐसे में निक्की के इस लुक को रिक्रिएट करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। इस लुक में निक्की ने फ्लोरल को-आर्ड पजामा सेट पहना है। जिसमें वह बेहद कूल और कंफर्टेबल लग रही हैं। इस तरह के फ्लोरल पजामा सेट के साथ लाइट पेंडेंट और पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं के कपड़ों में क्यों होते हैं 'Plastic Loops', जानें कारण
लैवेंडर सैटिन शॉर्ट ड्रेस
निक्की का यह लुक बेहद ही सॉफ्ट है और एकदम पार्टी परफेक्ट है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं, तब भी निक्की के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में निक्की ने लैवेंडर सैटिन शॉर्ट ड्रेस के साथ सटल मेकअप किया है। हालांकि, इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप चोकर पहन सकती हैं या फिर नेकपीस की लेयरिंग भी की जा सकती है। हेयर्स को आप ओपन रखने की जगह पोनीटेल बनाएं।
तो आपको निक्की तंबोली का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों