herzindagi
avika gor western fashion style

वेस्टर्न ड्रेसेस को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, पहले देखें अविका गौर के यह लुक्स

अगर आप समर्स में वेस्टर्न ड्रेसेस की मदद से अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं तो अविका गौर के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-06-29, 10:25 IST

छोटे परदे पर जब अविका छोटी आनंदी बनकर सबके सामने आई तो लोगों ने अविका को बहुत प्यार दिया। अविका आनंदी के नाम से घर-घर में पहचानी जाने लगी। इसके बाद अविका का सीरियल ससुराल सिमर का भी एक बिग हिट साबित हुआ। अविका ने छोटे परदे के साथ-साथ बड़े परदे पर भी काम किया है। कुछ फिल्मों में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी हैं तो वहीं तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में वह लीड रोल में नजर आई हैं। यूं तो अविका ने परदे पर कई रोल निभाए हैं और हमेशा उसी के अनुरूप नजर आई हैं। लेकिन रियल लाइफ में अविका बेहद स्टाइलिश हैं। वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक सब कुछ कैरी करती हैं। अगर आप भी अविका को पसंद करती हैं और उनकी तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको अविका के कुछ वेस्टर्न ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन अच्छे लगेंगे-

पहला लुक

avika gor western fashion inside

इस लुक में अविका ने bhavanireddy_couture ब्रांड का व्हाइट कलर आउटफिट कैरी किया है। यह ऑफ शोल्डर व्हाइट वेस्टर्न आउटफिट अविका पर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। वहीं इसके साथ अविका ने लॉन्ग स्टाइलिश ईयररिंग्स को कैरी किया है। मेकअप में अविका ने लिप्स को डार्क कलर दिया है और हेयर्स को ओपन ही रखा है।

इसे भी पढ़ें: पार्टी में पहनना है एथनिक वियर, अविका के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

avika gor western fashion inside

अविका का यह लुक बेहद ही क्यूट है और कोई भी यंग गर्ल इस लुक को जरूर कैरी करना चाहेगी। इस लुक में अविका ने व्हाइट कलर शार्ट ड्रेस पहनी है। जिस पर मल्टीकलर प्रिंट दिया गया है। इस आउटफिट के साथ अविका ने gladiator पहने हैं। वहीं हेयर्स में अविका ने टू पोनीटेल लुक रखा है और सेंटर पार्टिंग में Zig-Zag लुक दिया है। मेकअप को अविका ने नेचुरल ही रखा है।

तीसरा लुक

avika gor looks inside

अविका गौर का यह लुक काफी इंटरस्टिंग है। इस लुक में अविका ने ideebs_london ब्रांड का आउटफिट पहना है। ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ अविका ने स्काई ब्लू कलर की जैकेट टीमअप की है। इस जैकेट का प्रिंट काफी यूनिक और बेहतरीन है। इस लुक के साथ अविका ने ब्लैक हील्स पहने हैं और मेकअप में रेड लिप्स लुक रखा है। वहीं हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।

 

चौथा लुक

avika gor western wear inside

अगर आप किसी पार्टी या गेट टू गेदर में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप अविका के इस लुक को देखें। इस लुक में अविका ने bhargavireddystudio06 ब्रांड का ब्लू गाउन पहना है। इस गाउन के नेक को ब्राॅड वी लुक दिया गया है। इस गाउन का स्लिट लुक भी काफी अलग है। इसके साथ अविका ने डायमंड ज्वैलरी टीमअप की है। सटल मेकअप और कल्र्स हेयर लुक में अविका काफी अच्छी लग रही है।

इसे भी पढ़ें: बदल गई हैं बालिका वधु की छोटी आनंदी, तस्वीरों में देखिए उनका स्टाइलिश और फिट अवतार

 


पांचवां लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

#ZeeKutumbaAwards2019 @zee_telugu @zee_kutumba_awards_official Outfit by @justlikethatbyanju styled by @sandhya__sabbavarapu Pc : @socialnewsxyz @idlebraindotcom.exclusive

A post shared by 𝐴𝑣𝑖𝑘𝑎 𝐺𝑜𝑟 (@avikagor) onOct 6, 2019 at 10:14pm PDT

इस लुक में अविका ने justlikethatbyanju ब्रांड का ब्लैक कलर वेस्टर्न वियर कैरी किया है। इस गाउन को फ्रंट स्लिट लुक दिया गया है। वहीं एसेसरीज में अविका ने ईयररिंग्स कैरी की है। सटल मेकअप और ओपन हेयर से अविका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@avikagor,Insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।