विद्या बालन का साड़ी लव किसी से छिपा नहीं है। विद्या सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी ज्यादातर साड़ी कैरी किए हुए नजर आती है। जो महिलाएं साड़ी को बोरिंग मानती हैं, उन्हें विद्या के लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। विद्या एक ऐसी अदाकारा है, जो साड़ी को बेहद ग्रेसफुली तरीके से कैरी करती हैं और उनका हर लुक पहले से अलग होता है।
विद्या का मानना है कि साड़ी दुनिया का सबसे कम्फर्टेबल आउटफिट होता है और हर बॉडी टाइप पर सूट भी होता है। विद्या के वार्डरोब में सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक हर फैब्रिक में साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। वह अपने साड़ी लव को भी बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आप भी केजुअल्स में साड़ी को एक स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आप विद्या के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-विद्या बालन हैं ओसीडी की शिकार, इस गंभीर बीमारी के बारे में जानें
केजुअल्स में साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहनने का सबसे अच्छा उदाहरण है विद्या बालन। तो चलिए देखते हैं विद्या के कुछ लेटेस्ट साड़ी लुक्स। इन लुक्स को देखकर आप भी अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं-
ब्लू व रेड साड़ी
इस लुक में विद्या ने रेड, ब्लू व ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है। जिसे उन्होंने ब्लू कलर के स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। विद्या ने sakshamneharicka ब्रांड की साड़ी पहनी है। विद्या ने अपने लुक को खास बनाने के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स और रिंग्स कैरी किए है।
वहीं मेकअप में विद्या ने लिप्स को रेड लुक दिया है और हेयर्स में लो पोनीटेल बनाया है। विद्या का यह लुक भले ही सिंपल है, लेकिन इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ऑफ व्हाइट विद ब्लू साड़ी
व्हाइट एंड ब्लू का कॉम्बिनेशन देखने में काफी अच्छा लगता है और विद्या ने इसे बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया है। इस लुक में विद्या ने half.full.curve ब्रांड की साड़ी कैरी की है। विद्या ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।
वहीं साड़ी में फ्लोरल प्रिंट देखने में काफी अच्छा लग रहा है। विद्या ने साड़ी के पल्लू को थोड़ा लूज रखा है। अपने इस लुक के साथ विद्या ने sencogoldanddiamonds ब्रांड के झूमके कैरी किए है। वहीं मेकअप बेहद ही लाइट किया है।
रेड साड़ी
विद्या की यह रेड साड़ी यकीनन काफी यूनिक लग रही है। इस लुक में विद्या ने bhumikasharmaofficial ब्रांड की प्रिंटेड साड़ी पहनी है। इसके साथ विद्या ने फुल स्लीव्स रेड कलर ब्लाउज पहना है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए विद्या ने झूमके कैरी किए है। वहीं बन हेयरस्टाइल विद्या के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। केजुअल्स में विद्या का यह साड़ी स्टाइल यकीनन काफी इंस्पायरिंग है।
इसे जरूर पढ़ें-विद्या बालन से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
डिफरेंट लुक
अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो विद्या का यह लुक आपको यकीनन अच्छा लगेगा। इस लुक में yavi ब्रांड की प्रिंटेड साड़ी पहनी है। अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए विद्या ने ब्लैक ब्लाउज को साड़ी के उपर कैरी किया है। इस ब्लाउज डिजाइन को जैकेट लुक दिया है। यह शार्ट जैकेट स्टाइल विद्या के पूरे लुक को काफी यूनिक बना रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों