विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। अपने शानदार अभिनय के दम पर न केवल उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं बल्कि कई लोगों के दिलों पर राज भी कर रखा है। विद्या बालन की सबसे खास बात यह है कि वह पर्दे पर अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस विद्या बालन को सफाई बेहद पसंद है। उन्हें अपने आस-पास जरा सी भी धूल दिख जाए तो वह तुरंत उसे साफ करने में लग जाती हैं। इतना ही नहीं विद्या को घर में किसी का चप्पल पहनकर घूमना भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है। जी हां वह ऑब्सेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर से ग्रस्त है। आइए विद्या बालन की इस प्रॉब्लम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Read more: सारा अली खान भी हैं पीसीओडी से परेशान, जानें किस तरह उभरी इस बीमारी से
एक्ट्रेस विद्या बालन को चाहे आज भी उनकी हिट फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए याद किया जाता हो लेकिन उन्हें अपने आस पास की जगह को डर्टी देखना बिलकुल भी पसंद नहीं हैं। उनके घर में उन्हें हर चीज साफ सुथरी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है वह भी परेशान हो जाती हैं और साफ सफाई को लेकर उनकी सनक शुरू हो जाती है।
ओसीडी एक मानसिक रोग है। इस बीमारी में लोगों को बेकार की चिंता सताती रहती है। ये लोग हमेशा संशय में बने रहते हैं और बार-बार अनचाहे ख्याल आने लगते हैं। उनके मन में किसी बात को लेकर डर व शंका का भाव रहता है। उन्हें किसी काम की धुन इस तरह सवार हो जाती है कि वह सनक बन जाती है। कई लोगों मे देखने को मिलता है कि वह एक ही काम को जैसे हाथ धोना, चीजों को गिनना, किसी चीज को बार-बार चेक करना आदि बार-बार करने लगते हैं। ऐसे लोग किसी भी बात को लेकर जरूरत से ज्यादा उसकी चिंता करने लगते हैं। कुल मिलाकर ऐसे लोगों का दिमाग किसी एक ख्याल या काम पर अटक सा जाता है। जी हां किसी ना किसी चीज को लेकर हर किसी में एक सनक रहती है और यह सनक उनके रूटीन में आमतौर से देखी जाती है। यह कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है लेकिन जरूरत से ज्यादा किसी चीज की सनक होने को ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर भी कहा जाता है।
Read more: जानलेवा बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के बारे में जानें
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के लिए आनुवांशिकता, ब्रेन में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी, इंफेक्शन, स्ट्रेस आदि चीजें जिम्मेदार होते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।