जब भी पार्टी में लहंगा पहनने की बात हो तो यकीनन ब्लैक कलर का चुनाव आप सबसे आखिर में ही करें। आमतौर पर माना जाता है कि काले रंग को पार्टी के लिए नहीं चुना जा सकता। पार्टी वियर के लिए तो लाइट या ब्राइट कलर को प्राथमिकता दी जाती है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत हैं। ब्लैक कलर का लहंगा पहनकर भी आप पार्टी की जान बन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखे हैं आपने?
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ब्लैक कलर के लहंगे को पहनकर आप किस तरह स्टाइलिश दिखें, तो आप बॉलीवुड दीवाज के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दरअसल, ऐसी कई बॉलीवुड दीवाज हैं, जिन्हें ब्लैक कलर काफी पसंद है और उन्हें ब्लैक कलर के लहंगे में भी देखा गया है। ब्लैक कलर में उन्हें देखकर यकीनन आपकी ब्लैक रंग के प्रति सोच बदल जाएगी। इतना ही नहीं, बॉलीवुड दीवाज को इन ब्लैक कलर के लहंगे में देखकर आप भी इसे पहनना चाहेंगी। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड दीवाज के कुछ बेहतरीन black lehanga लुक्स-
स्टाइलिश करीना कपूर का हर स्टाइल एकदम खास होता है। इस लुक में करीना ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ ब्लैक लहंगा पहना है। करीना के ब्लैक लहंगे पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ करीना ने व्हाइट कलर का दुपट्टा लिया है। इस लहंगे का ब्लाउज भी काफी बेहतरीन है। करीना ने ब्लैक लहंगे के साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है। वहीं अगर एसेसरीज की बात हो तो करीना ने लहंगे के साथ झूमकी पहनी है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
कैटरीना कैफ का यह ब्लैक कलर लहंगा लुक आपको यकीनन पसंद आएगा। अगर आप एक यंग गर्ल है और ब्लैक कलर के लहंगे को पार्टी में पहनना चाहती हैं तो कैट के इस लुक को फॉलो करें। कैट के इस लहंगे में फुल स्लीव्स सिंपल ब्लाउज का इस्तेमाल किया गया है, जबकि लहंगे व दुपट्टे में ब्लैक कलर के बेस के उपर मल्टीकलर फ्लोरल पिं्रट का इस्तेमाल किया गया है, जो उसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। कैटरीना ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर लहंगा पहना है।
इसे जरूर पढ़ें: दुल्हन बनने जा रही हैं तो मलाइका अरोड़ा के ‘ब्राइडल लुक’ से लें टिप्स
अगर आप अपने दोस्त की मेंहदी या संगीत में एक लाइटवेट लहंगा पहनना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के इस ब्लैक कलर लहंगे को पहन सकती हैं। कियारा ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। कियारा के ब्लैक कलर के लहंगे में कई कलर्स जैसे येलो, व्हाइट, पिंक आदि को शामिल किया गया है। एसेसरीज में कियारा ने आम्रपाली ब्रांड ने लॉन्ग ईयरिंग्स भी कैरी किए हैं।
बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली श्रद्धा कपूर का स्टाइलिंग सेंस जबरदस्त है। श्रद्धा ने स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ उसी कलर का लहंगा पहना है। लहंगा भले ही पूरी तरह ब्लैक कलर का है, लेकिन इसका स्टाइल थोड़ा अलग है। वहीं मेकअप को भी श्रद्धा ने लाइट रखा है और फुटवियर में श्रद्धा ने ब्लैक हील्स पहने हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।