herzindagi
fashion  tv actress

इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिखती हैं दृष्टि, देखें उनकी तस्वीरें

अगर आप टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी को पसंद करती हैं तो आपको उनके यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।
Editorial
Updated:- 2020-05-08, 12:32 IST

मधुबाला- एक इश्क एक जुनून, गीत-हुई सबसे पराई, सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे सीरियल्स में घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली दृष्टि धामी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश है। वह कभी भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती। दृष्टि इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट हर स्टाइल को बेहद ही खूबसूरती से कैरी करती हैं।

इसलिए अगर आप अपने वार्डरोब को एक स्टाइलिश अंदाज में अपडेट करना चाहती हैं और किसी अदाकारा की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के वार्डरोब से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। दृष्टि का स्टाइल ऐसा है, जिसे यंग गर्ल्स से लेकर किसी भी उम्र की वुमन आसानी से फॉलो कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं दृष्टि के डिफरेंट लुक्स-

इसे जरूर पढ़ें: बॉडी शेमिंग की समस्या से निपटने के लिए टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने क्या उपाय सुझाया, जानिए

मैक्सी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

caption this . . 𝘏𝘢𝘴𝘩𝘵𝘢𝘨𝘴 𝘵𝘩𝘢𝘵 𝘔𝘢𝘵𝘵𝘦𝘳: #OnlyCCnoBC #_bodylanguage_ #SouthAsianBeauty #개인화보 #DeepGreen #FloralWear #DrashtiDhami . . . . . . . . #theportraitpr0ject #southasianfashion #asianabridal #weddingvision #shutterbugindia #editorialfashion #SouthAsian #indianwear #ボリウッド #editorialphotographer #editorialmodel #indianbeauty #ethnicwear #celebrityfashion #browngirl #incredibleindia #mumbaiigers #floralprint #IndianEthnicWear #インド人 #editorialfashion #editorialshoot #editorialstyle

A post shared by 𝗘𝗱𝗶𝘁𝗼𝗿𝗶𝗮𝗹 & 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗲𝗿𝗰𝗶𝗮𝗹 ~ 아유쉬 (@ayushdas) onMar 15, 2020 at 5:59am PDT

 

अगर आप समर्स में एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश वियर पहनना चाहती हैं तो आपको दृष्टि का यह अंदाज जरूर भाएगा। इस लुक में दृष्टि ने डीप ग्रीन कलर की मैक्सी आउटफिट कैरी है, जिसमें मल्टीकलर फ्लोरल पिं्रट्स को शामिल किया गया है। इस स्लीवलेस मैक्सी लुक के साथ दृष्टि ने एसेसरीज को भी बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। मल्टीलेयर नेकपीस से लेकर बैंगल्स व पायल को दृष्टि ने अपने स्टाइल में एड किया है। इसके साथ ही नेचुरल लुक और ओपन हेयरस्टाइल में दृष्टि यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं। दृष्टि धामी की जिंदगी से जुड़ी इन अनसुनी बातों के बारे में नहीं जानती होंगी आप

इसे जरूर पढ़ें: दृष्टि धामी के ये 5 लुक्‍स देख कर आप भी ले सकती हैं फैशन आइडिया

शार्ट ड्रेस 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti) onOct 13, 2019 at 3:53am PDT

 

अगर आप यंग गर्ल हैं और शार्ट ड्रेस को एक स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दृष्टि धामी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।  इस लुक में दृष्टि ने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। जिसके साथ उन्होंने सिल्वर पम्पस और एक बैग कैरी किया है। वहीं ग्लासेज और ओपन हेयर्स में दृष्टि काफी स्टाइलिश लग रही हैं। साड़ी पहनने का है क्रेज तो दृष्टि धामी के ये 4 साड़ी लुक से लें टिप्स

जींस लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti) onSep 13, 2019 at 3:29am PDT

 

अगर आप केजुअल वियर को एक स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो आपको दृष्टि का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में दृष्टि ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी है। इस लुक को और भी खास बनाने के लिए दृष्टि ने ब्लू कलर की जैकेट कैरी की है।

 

यह स्टाइलिश जैकेट दृष्टि के लुक को काफी खास बना रही है। वहीं इसके साथ कैरी किए येलो पम्पस यकीनन काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। एसेसरीज में दृष्टि ने लॉन्ग पेंडेंट, घड़ी, ईयररिंग और गॉगल्स पहने हैं। दृस्टि धामी के 4 ट्रेंडिंग और स्टाइलिश साड़ी लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन

साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti) onSep 14, 2019 at 5:04am PDT

 

दृष्टि को साड़ी पहनना काफी पसंद है। वह सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी कई बार साड़ी पहने हुए नजर आती है। इस लुक में भी दृष्टि ने लाइट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस पिंक ब्लाउज कैरी किया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए दृष्टि ने हैवी ईयररिंग्स टीमअप किए है। नेचुरल लुक में दृष्टि काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। दृष्टि धामी के Glute Workout से लें इंस्पिरेशन

टॉप विद शार्ट्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti) onMar 29, 2019 at 11:20pm PDT

 

दृष्टि का यह लुक यकीनन उनके बाकी सभी लुक्स से काफी अलग और स्टाइलिश है। इस लुक में दृष्टि ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है। इस स्लीवलेस टॉप में फ्लोरल लुक काफी अच्छा लग रहा है। साथ ही डीप नेक लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं इस टॉप के साथ दृष्टि ने ब्लू शार्ट्स को टीमअप किया है। इस लुक में दृष्टि काफी अलग और ब्यूटीफुल लग रही हैं।

 

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के बारे में कितना जानती हैं आप? सॉल्व करिए ये दिलचस्प क्विज

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।