दृष्टि धामी के ये 5 लुक्‍स देख कर आप भी ले सकती हैं फैशन आइडिया

दृष्टि टीवी सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्‍तों का’ से एक बार फिर कम बैक करने जा रही हैं। अगर आप कुछ अच्‍छे फैशन लुक्‍स तलाश रही हैं तो आप दृष्टि से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हम आपको आज दृष्टि के ऐसे 5 लुक्‍स के बारे में बताएंगे जिसमें वो एमेजिंग लग रही हैं।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

स्‍मॉल स्‍क्रीन इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाली एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट में शामिल दृष्टि धामी केवल एक्टिंग ही नहीं अच्‍छी करतीं बल्कि उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्‍सर ही अपने नए लुक्‍स और फैशनेबल अंदाज की तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं।

अगर दृष्टि धामी आपकी फेवरेट एक्‍ट्रेस हैं और आप उनके स्‍टाइलिश अंदाज को फॉलो करना चाहती हैं तो एक झलक उनके इन 6 स्‍टनिंग लुक्‍स की देखें।

Read More:मधुबाला फेम दृष्टि धामी का वर्कआउट वीडियो हर जोड़ी को दे रहा है एक सीरियस फिटनेस गोल

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

दृष्टि धामी का शिमरी लुक

आजकल शिमरी लुक काफी ट्रेंड में हैं। खासतौर पर नाइट पार्टीज, वेडिंग और संगीत पार्टीज में शिमरी इंडोवेस्‍ट्रन आउटफिट्स काफी फैशनेबल लगते हैं। अगर आप चाहें तो दृष्टि धामी की तरह शिमरी लुक पाने के लिए गोल्‍डन लेहंगा डिजाइन करवा सकती है। दृष्टि ने फेमस डिजाइनर मालविका तलवार का आउटफिट पहन रखा है। इस आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप उनकी ब्‍यूटी को और भी इनहैंस कर रहा है। इसके साथ ही दृष्टि ने जो कुंदन ज्‍वैलरी पहन रखी है, वह भी उनके इस लुक को संवार रही हैं।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

रॉयल ब्‍लू में दृष्टि का रॉयल लुक

मौसम कोई भी ब्‍लू कलर हर मौसम में आपको रॉयल लुक देता है। क्‍योंकि अभी समर सीजन चल रहा है तो आप इस सीजन में कॉटन रॉयल ब्‍लू ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं जैसे दृष्टि धामी ने पहन रखी है। इस तरह की ड्रेस को आप ईवनिंग पार्टी और फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

दृष्टि का स्‍ट्राइप्‍स लव

समर सीजन में स्‍ट्रेप्‍स का फैशन हमेशा ही हिट रहता है। पहले स्‍ट्रेप्‍स केवल वेस्‍टर्न ड्रसेस में ही देखने को मिलती हैं मगर इस बार साडि़यों में भी वर्टिकल और हॉरीजॉन्‍टल स्‍ट्रेप्‍स देखने को मिल रहे हैं। दृष्टि धामी का यह स्‍टाइल भी आपको काफी इंस्‍पायर करेगा। हां इस बात का ध्‍यान रखिएगा कि अगर आपकी हाइट कम है तो तो हॉरीजॉन्‍टल की जगह वर्टिकल लाइंस वाली साड़ी पहनिएगा क्‍योंकि इससे आपकी हाइट अधिक दिखेगी।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

वेस्‍टर्न लुक पर ट्रेडिशनल बाली

एक समय था जब इंडियन आउटफिट्स को वैस्‍टर्न अंदाज दिया जा रहा था अब वेस्‍टर्न अउटफिट्स को इंडियन ट्रेडिशनल ज्‍वैलरी पहन कर एक अलग स्‍टाइल क्रिएट किया जा रहा है। दृष्टि धामी ने भी ऐसा ही एक स्‍टाइल क्रिएट किया और फ्लोर लेंथ गाउन के साथ चांद बाली पहन कर एक अलग ही फैशन मोमेंट क्रिएट कर दिया।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

ऑफ व्‍हाइट अंगरखा स्‍टाइल

अंगरखा स्‍टाइल काफी ओल्‍ड ट्रेंड है मगर इसे नए-नए अंदाज में डिजाइनर्स पेश करते रहते है। कुछ ऐसा ही ऑफ व्‍हाइट कलर का पैनल्‍ड कुर्ता दृष्टि ने पहना हुआ है।

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप अस तरह का ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ आप बन बना सकती हैं और ट्रेडिशनल हैवी झुमके पहन कर अपने स्‍टाइल को पूरा कर सकती हैं।

Take fashion idea from drashti dhami five stylish looks

ट्रेंड को फॉलो नहीं करतीं दृष्टि

एक इंटरव्‍यू के दौरान दृष्टि ने बताया कि उन्‍हें लेटेस्‍ट फैशन को फॉलो करना पसंद नहीं है। वह अपना खुद का फैशन क्रिएट करती हैं।

इसके साथ ही उन्‍होंने का कि भले ही टीवी स्‍क्रीन पर उन्‍हे ट्रेडिशनल कपड़े पहनने होते है मगर असल जिंदगी में वह केवल शॉट्र्स और डेनिम पहनना पसंद करती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP